मंगलवार, 11 जून 2013

सचिन से परहेज, पिताश्री स्व. राजेश पायलट के गुणगान?

सबको पता है कि किसी जमाने में जसराज जयपाल व ललित भाटी खेमे में बंटी रहने वाली अजमेर शहर कांग्रेस अब यहां के सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट के पक्ष और विपक्ष में बंटी हुई है। जहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, निगम मेयर कमल बाकोलिया व न्यास अध्यक्ष नरेन शहाणी भगत को सचिन के खेमे में गिना जाता है तो वहीं पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल व डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित मनोनीत पार्षद सैयद गुलाम मुस्तफा, पूर्व शहर उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग आदि विरोधी खेमे में। इस विरोधी खेमे ने विभिन्न जयंतियों व पुण्यतिथियों पर आम कांग्रेसजन के बैनर पर आयोजन भी शुरू कर दिए हैं। अर्थात लगभग समानांतर कांग्रेस चल रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथी पर भी ऐसा ही हुआ। शहर कांग्रेस ने अलग श्रद्धांजलि सभा की तो आम कांग्रेसजन से अलग से संगोष्ठी। यहां यह बताना प्रासंगिक ही होगा कि स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, मगर अजमेर के कांग्रेसियों ने सचिन के यहां से सांसद बनने के बाद ही उनकी जयंती व पुण्यतिथी मनाना शुरू किया है।
खैर, आम कांग्रेसजन के कार्यक्रम ने सभी को चौंका दिया। भले ही इसके नेता यह कह कि स्व. राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता थे, इस कारण उन्होंने पुण्यतिथी मनाई, अपना बचाव करें, मगर हैं तो वे सचिन के पिताश्री ही। यानि कि सचिन से परहेज और उनके पिताश्री का गुणगान। अगर उनमेें राजेश पायलट के प्रति इतनी ही श्रद्धा थी तो शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शरीक क्यों नहीं हुए? कहीं ऐसा तो नहीं कि ऐसा करके वे ये जताना चाहते हैं कि उन्हें असल में सचिन नहीं, बल्कि उनके शागिर्द शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता से परेशानी है। यानि कि वे अब भी सचिन के साथ आने को तैयार हो सकते हैं, बशर्ते वे रलावता को दूर कर दें। यह कार्यक्रम इस बात का भी संकेत है कि कहीं न कहीं कथित रूप से विरोधी नेता भी सचिन से नजदीक हासिल करना चाहते हैं।
आखिर में ये बताते चलें कि आम कांग्रेसजन के कार्यक्रम में वे ही नेता शामिल हुए, जो कि शहर कांग्रेस से दूरी बनाए हुए हैं। यथा पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, मनोनीत पार्षद गुलाम मुस्तफा, डॉ. सुरेश गर्ग, श्रीमती तरा मीणा, इन्टक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत, प्रकाश गदिया, छात्र नेता सुनील लारा, विजय यादव, यासिर चिश्ती, शक्तिप्रताप सिंह, दीपक पराशर, लोकेश शर्मा, रूपसिंह नायक, अजीत सिंह छाबड़ा, काजी अनवर अली, रमेश सेनानी, फखरे मोइन आदि।
डॉ. सुरेश गर्ग ने तो बाकायदा फेसबुक पर भी स्व. राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी है।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें