सोमवार, 3 जून 2013

डॉ. गोखरू पर आरोपों से भाजपाइयों की बोलती बंद

पति के कारनामे की वजह से चर्चा में आईं डा कमला गोखरू 
अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के हृदयरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर के गोखरू पर दवाओं के गोरखधंधे में शामिल होने के आरोप लगने से वे खुद तो मुसीबत में हैं ही, उनसे भी ज्यादा भाजपाइयों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी तो बोलती ही बंद है। कहने की जरूरत नहीं है कि डॉ. गोखरू की धर्मपत्नी डॉ. कमला गोखरू भाजपा महिला मोर्चा की बड़ी नेता हैं और विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदार भी। हालांकि इस गोरखधंधे से डॉ. कमला गोखरू का संबंध जोडऩा बेमानी है, मगर लोग पति के कृत्य से पत्नी को तो जोड़ कर देखते ही हैं। इसी का परिणाम है कि निशुल्क दवा योजना की आलोचना करने वाली भाजपा के नेता अपने राजनीतिक परिवार की नेत्री के पति के सरकारी योजना की आड़ में गोरखधंधा करने के कथित कृत्य पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। इससे इस बात की तो पुष्टि होती ही है कि कमीशनखोर व भाजपा मानसिकता से जुड़े डॉक्टर इस योजना को विफल बनाने में जुटे हुए हैं। और फिर भाजपा ही उसे मुद्दा बना रही है।
दैनिक भास्कर ने तो पूरा सच ही इन पंक्तियों में उगल दिया कि गोरखधंधा यह बताता है कि राज्य सरकार की निशुल्क दवा और निशुल्क जांच योजना कमीशनखोर डॉक्टर्स को कितनी अखर रही है। इसीलिए तो फ्री इंजेक्शन उपलब्ध होने पर भी 30-30 हजार रुपए कीमत के महंगे इंजेक्शन लिखे जा रहे हैं। ताजा प्रकरण साबित करता है कि कुछ डॉक्टर्स सरकार की योजना को किसी न किसी तरह से फेल करने पर आमादा हैं। वे अस्तपताल प्रशासन पर कितने हावी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी के सारस्वत पूर्व में तीन बार डॉ. गोखरू व अन्य को हिदायत दे चुके हैं कि सरकार ने जो व्यवस्था कर रखी है, उसी के अनुरूप दवाएं लिखें व दें, लेकिन कोई मान नहीं रहा। सरकार की ओर से निशुल्क इंजेक्शन उपलब्ध के बावजूद जो महंगे इंजेक्शन लिखे जा रहे हैं, वे सिर्फ डॉ. आर के गोखरू के भाई परमचंद के मेडिकल स्टोर पर मिलना इस बात का प्रमाण है कि जम कर चांदी कूटी जा रही है। बाजार में जिस साल्ट का इंजेक्शन ढ़ाई से तीन हजार रुपए में उपलब्ध है, वही तीस हजार का मंगवाया जा रहा है। ऐसे में साफ है इंजेक्शन पर कम से कम 25 से 27 हजार रुपए का मोटा कमीशन मिलता है।
हालांकि यह जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि अब तक कितना भ्रष्टाचार हुआ है, मगर फिलहाल कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामले में घेर रही भाजपा के नेता इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। यहां तक कि इस बारे में पूछने पर भी कोई बयान देने को तैयार नहीं हैं। जाहिर है वे डॉ. गोखरू की आलोचना कर उनकी पत्नी को नाराज नहीं करना चाहते।
आपको ख्याल होगा कि डॉ. कमला गोखरू जब सक्रिय राजनीति में आईं तो आते ही अजमेर पश्चिम जो कि अब अजमेर उत्तर है, वहां से चुनावी टिकट की प्रबल दावेदार बन गईं। वे भाजपा कार्यकाल में अजमेर नगर सुधार न्यास की ट्रस्टी भी रही हैं। बताया जाता है कि फिलहाल वे मसूदा से भाजपा टिकट की दावेदार हैं। जहां तक डॉ. आर के गोखरू का सवाल है, पत्नी की वजह से भले ही उन पर राजनीतिक विचारधारा विशेष का आरोप लगे, मगर वे इतने प्रभावशाली हैं कि कांग्रेस राज में भी अजमेर में जमे हुए हैं। एक सच ये भी है कि डॉ. गोखरू राजस्थान के गिने-चुने अच्छे हृदयरोग विशेषज्ञों में शुमार हैं और डॉ. एस. आर. मित्तल के रिटायर्ड होने के बाद अजमेरवासियों को उनकी सेवाओं की बेहद जरूरत रहती है।
-तेजवानी गिरधर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें