सोमवार, 12 अगस्त 2013

पैनल धरे रह जाएंगे, टिकट तो ऊपर ही फायनल होंगे

इन दिनों में विधानसभा चुनाव का टिकट हासिल करने के लिए कांग्रेस के दावेदार येन-केन-प्रकारेन अपने-अपने नाम ब्लॉक अध्यक्षों की ओर से बनाए जा रहे पांच-पांच दावेदारों के पैनल में जुड़वाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। वजह ये है कि यह पहले से प्रचारित किया गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर हाईकमान की बजाय ब्लॉक स्तर पर तैयार किए गए पैनल को ही तवज्जो दी जाएगी। वहीं जानकार लोगों का कहना है कि ये पैनल ऐसे के ऐसे धरे रह जाएंगे और टिकटों की कवायद गोपनीय रिपोर्टों के आधार पर ही की जा रही है। उसमें बेदाग छवि व सर्वमान्यता व जिताऊ पर ही पूरा ध्यान केन्द्रित है।
बताया जाता है कि ब्लॉग स्तर पर की जा रही कवायद मूलत: निचले स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने के मकसद से की जा रही है, जिसका टिकट वितरण से कोई लेना-देना नहीं है। हाईकमान जानता है कि पार्टी के निचले स्तर के नेताओं का कल्चर क्या है और वे पैनल बनाने में किन-किन बातों से प्रभावित हो सकते हैं। यही वजह है कि दावेदारों से सीधे प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक भी दावा पेश करने की व्यवस्था की गई है, ताकि कहीं गंभीर दावेदार वंचित न रह जाएं।
जहां तक अजमेर का सवाल है, यहां के चारों ब्लॉकों के अध्यक्ष स्थानीय बड़े नेताओं के इतने दबाव में हैं कि उन्होंने गुण-दोष का परीक्षण किए बिना ही उनके नाम पैनल में डाल दिए हैं। वे किसी भी बड़े नेता को नाराज नहीं करना चाहते। मीडिया में आ रही खबरों का सही मानें तो अजमेर उत्तर में महेन्द्र सिंह रलावता, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती व नरेन शहाणी के नाम पहले तीन स्थानों पर हैं। बाकी के दो स्थान ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने-अपने हिसाब से तय किए हैं।  इकलौते सुकेश कांकरिया ऐसे हैं, जो दोनों ब्लॉकों के पैनल में नाम जुड़वाने में कामयाब हो गए हैं। उनके अतिरिक्त एक में सुनिल मोतियानी तो दूसरे में रश्मि हिंगोरानी नाम जुड़वाने में कामयाब हो गए हैं। बात अजमेर दक्षिण की करें तो दोनों ब्लॉकों में ललित भाटी, डॉ. राजकुमार जयपाल व कमल बाकोलिया के नाम कॉमन हैं। विजय नागौरा भी दोनों ब्लॉकों में नाम जुड़वाने में कामयाब रहे हैं। बाकी एक में छीतरमल टेपण ने तो दूसरे में प्रताप यादव ने स्थान पाया है। हालांकि ये पता नहीं है कि जो पैनल मीडिया में आ रहे हैं, वाकई वे ही बनाए गए हैं, क्योंकि ब्लॉक अध्यक्ष अधिकृत तौर पर कुछ कह ही नहीं रहे। शक तो ये भी होता है कि कहीं छोटे दावेदार मीडिया का तो मैनेज नहीं कर रहे। यह संदेह इस कारण होता है कि एक दिन अजमेर उत्तर के लिए विन्नी जयसिंघानी का नाम पैनल में बताया गया तो दूसरे दिन वह गायब हो गया।
जो कुछ भी हो, ये साफ है कि पैनल बनाने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई देती। इसी कारण पैनलों में नाम जुड़वाने वाले दावेदारों ने जयपुर से दिल्ली तक तार जोडऩे की कवायद शुरू कर दी है। उन्हें ऊपर मिल रहे रेस्पांस से भी यही निष्कर्ष निकलता है कि टिकट फायनल करने में नीचे बनाए गए पैनल साइड में कर दिए जाएंगे। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि यदि ब्लॉक व जिला स्तर पर तैयार पैनल पर ही विचार होना है, तो ऊपर अलग से कवायद काहे को हो रही है। इसका अर्थ ये है कि जिसे टिकट देना होगा, उसे दिया ही जाएगा, चाहे उसका नाम पैनल में हो या नहीं। और जिसे नहीं देना होगा, उसे यह कर टरका दिया जाएगा कि आपका नाम तो नीचे से आया ही नहीं है। इसी कारण समझदार दावेदार न केवल नीचे पूरा ध्यान दे रहे हैं, अपितु ऊपर भी मैनेज कर रहे हैं।
टिकट को लेकर कितनी मारामारी है, इसका अनुमान इसी बात से लगता है कि अजमेर के दो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस से 129 दावेदार सामने आए हैं। जाहिर तौर पर इनमें ऐसे भी शामिल हैं, जिनका सक्रिय राजनीति से दूर-दूर तक वास्ता नहीं रहा है।
कुल मिला कर स्थानीय भाग-दौड़ के बाद दावेदारों का मेला जयपुर व उसके बाद दिल्ली में लगेगा। तब तक कई नाम ऊपर आएंगे और कई नीचे।
-तेजवानी गिरधर
7742067000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें