बुधवार, 25 सितंबर 2013

अजमेर का गौरव और बढ़ाया बंकर रॉय ने

हरमाड़ा के पास बेयरफुट कॉलेज, तिलोनिया के निदेशक व पर्यावरणविद बंकर रॉय अमेरिका के क्लिंटन ग्लोबल सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बेयरफुट कॉलेज तिलोनिया के बंकर रॉय को ग्रामीण इलाकों में ऊर्जा और पानी के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया। बंकर रॉय 40 साल से भी अधिक समय से ग्रामीण समुदायों की समस्याओं का निवारण उपलब्ध कराते आ रहे हैं। बेयरफुट कॉलेज के कार्यों के परिणामस्वरूप दस लाख लीटर बारिश के पानी को संरक्षित कर 1300 समुदायों के 239, 000 स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है। बेयरफुट कॉलेज एक कम्युनिटी बेस्ड मॉडल पर काम करता है। इसके जरिये वैश्विक गरीबी को कम करने के उद्देश्य से दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में ऊर्जा और पानी की बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यहां पर बिना डिग्री डिप्लोमाधारी लोग भी तकनीकी कार्य आसानी से कर रहे हैं। आज बेयरफुट कॉलेज के कारण विश्व 54 से भी अधिक देशों में सौर ऊर्जा की रोशनी फैल रही हैं। यहां से 600 से भी अधिक विदेशी महिलाएं सौर ऊर्जा का प्रशिक्षण लेकर बेयरफुट सोलर इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं।
सन् 1945 में जन्मे श्री संजित बंकर रॉय प्रारंभ से ही ग्रामीण गरीबों के प्रति अतिसंवेदनशील थे। सन् 1960 में उन्होंने तय कर लिया कि वे अपना पूरा जीवन उनकी बहबूदी के लिए समर्पित कर देंगे। सन् 1972 में उन्होंने सोशल वर्क एडं रिसर्च सेंटर नामक संस्था का गठन किया, जो कि आजकल बेयर फुट कॉलेज के नाम से जाना जाता है। यह संस्था गरीबों को शिक्षित, प्रशिक्षित और मजबूत करने का काम कर रही है और ग्रामीण हाईटेक कार्यों के जरिए अपना जीवन स्तर सुधार रहे हैं। इस संस्था ने देश के सोलह राज्यों के दूरदराज गांवों में प्रशिक्षण दे रही है और तकरीबन पचास हजार बच्चे इसकी रात्रिकालीन स्कूलों में शिक्षित हुए हैं। अब यह संस्था अफ्रीकन व मध्य पूर्वी समुदायों में काम कर रही है। श्री रॉय आज भारत में गैर सरकारी संगठनों के लिए शीर्ष पर स्थापित आदर्श व्यक्तित्व हैंं। उन्हें सन् 2002 में अश्देन अवार्ड फोर सस्टेनेबल एनर्जी के लिए चयनित हुए और सन् 2005 में उन्हें स्कॉल सोशल एंटरपे्रनियरशिप अवार्ड हासिल हुआ। उनका आदर्श वाक्य है:- ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत कीजिए, आप पाएंगे कि शहरी क्षेत्रों में पलायन की दर कम हो रही है। आप ग्रामीणों को अवसर, स्वाभिमान व आत्मसम्मान दीजिए, वे शहरी झुग्गियों में कदापि नहीं जाएंगे। ज्ञातव्य है कि वे एशिया के नोबल पुरस्कार के समान माने जाने वाले मेगेसेसे अवार्ड से विभूषित श्रीमती अरुणा राय के पति हैं।
उनका संपर्क सूत्र हैं:-डायरेक्टर, बेयरफुट कॉलेज, तिलोनिया, अजमेर
फोन : 01463-288205 फैक्स : 01463-288206
ईमेल : barefootcollege@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें