रविवार, 2 मार्च 2014

राणावत जी, भाजपा को महंगी न पड़ जाए बिजली पोल की रंगाई

प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर को खूबसूरत दिखाने की कवायद में अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से डेढ़ माह से की जा रही विद्युत पोलों की रंगाई कहीं भाजपा को महंगी न पड़ जाए। रंगाई के नाम से किए जा रहे पावर कट के कारण शहर वासी और व्यापारी बेहद परेशान हैं। शहर में किसी न किसी इलाके में रोजाना 2 से 5 घंटे बिजली बंद रखी जा रही है। बिजली के अभाव में व्यापार तो प्रभावित हो ही रहा है, इंटरनेट से संबंधित काम भी ठप हो जाता है। अब तो इसका विरोध भी मुखर होने लगा है। नला बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदर्शन जैन ने एसई को पत्र लिखकर लगातार हो रहे पावर कट का विरोध किया है। पत्र में बताया गया है कि नला बाजार में प्रतिदिन हजारों की तादाद में जायरीन आते-जाते हैं। मगर बिजली गुल रहने से भारी परेशानी हो रही है।
हालांकि निगम के इंजीनियरों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन के निर्देश पर तो कभी प्रतियोगी परीक्षाओं वाले दिन पावर कट नहीं किया गया और बारिश में भी पोल को पेंट किए जाने का काम नहीं किया जा सकता, इस कारण समय अधिक लग रहा है, मगर आम जनता को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें तो बिजली चाहिए। बिजली के पोलों की रंगाई से आम मतदाता कितना खुश होगा, इसका तो पता नहीं, मगर रोजाना बिजली कटौती से जरूर मतदाता नाराज हो जाएगा, जिसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ जाएगा।
ज्ञातव्य है कि जनवरी महीने में एमडी बी. राणावत ने कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद शहर में लगे बिजली के पोल और टावर पर रंग किए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत इंजीनियरों ने रंगाई-पुताई का काम शुरू किया था। डेढ़ महीने से रोजाना बिजली कटौती की जा रही है।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें