सोमवार, 8 दिसंबर 2014

अजमेर के मित्तल हॉस्पीटल के पास दिखा शेर?

सोशल मीडिया का किस प्रकार दुरुपयोग हो रहा है, इसका ताजा उदाहरण देखिए। 8 फरवरी 2014 की रात वाट्स एप पर एक वीडियो यह कह कर अनेक ग्रुप्स में चलता रहा कि अजमेर के मित्तल हॉस्पीटल के पास यह शेर घूम रहा था। स्वाभाविक सी बात है कि वीडियो को देख कर लोगों के मन में दहशत फैली। जानकारी मिलते ही मीडिया कर्मी भी ड्यूटी पर लग गए और कोशिश ये रही कि उसकी फोटो खींची जा सके। लाख कोशिश के बाद भी ऐसा संभव न हो पाया। वन महकमे को भी कहीं से पता लगा, मगर वे निश्चिंत थे क्योंकि उनकी जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक भी शेर खुला हुआ नहीं है। वैसे बताते हैं कि यही वीडियो इससे पहले भी वायरल हुआ है, जिसमें बताया गया था कि यह जोधपुर में धूमता पाया गया है। जो कुछ भी हो, वाट्स एप पर इस प्रकार की हरकतें लोग मजे लेने की खातिर करते हैं, मगर वे यह नहीं सोचते कि इसके परिणाम क्या होंगे। अब देखना ये है कि प्रशासन इस प्रकार की हरकत पर कोई कार्यवाही करता है या यूं ही मजाक समझ कर छोड़ देता है।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
http://youtu.be/J093e04ttEw 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें