बुधवार, 5 अगस्त 2015

मेयर पद की दावेदार भारती श्रीवास्तव का टिकट कटा, निर्दलीय उतरी मैदान में

अजमेर नगर निगम चुनाव में मेयर पद की कथित दावेदार श्रीमती भारती श्रीवास्वत का टिकट पक्का था, जिसमें कोई शक-शुबहा का सवाल ही नहीं उठता था, मगर उनका टिकट कट गया। असल में उनके टिकट पर पूर्व सांसद प्रो. रासासिंह रावत ग्रहण बन कर आए। वे अपने चहेते विनीत जैन की पत्नी श्रीमती सलोनी जैन को टिकट दिलवाना चाहते थे। उन्होंने अजमेर में हुई कोर कमेटी की बैठक में उनका नाम भी रखा, मगर उनकी नहीं चली। इस पर उन्होंने जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को दुहाई दी कि आखिरकार वे पांच बार सांसद रहे हैं, क्या उनकी पसंद से एक भी टिकट नहीं मिलेगा, इस पर परनामी ने उनकी बात मान ली। और इस प्रकार भारती का टिकट कट गया। जाहिर तौर पर इससे भारती को तगड़ा झटका लगा। उन्होंने अपने समर्थकों के दबाव में निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भर दिया। समझा जा सकता है कि जो नेता मेयर बनने की सपने देख रहा हो, उसका टिकट कटेगा तो उस पर क्या गुजरेगी। राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि मेयर को लेकर अगर झगड़ा बढ़ा तो ऐन वक्त पर शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी भारती का नाम आगे कर देंगे। कानाफूसी है कि खुद भारती के मुंह से भी मेयर पद की दावेदार होने की बात निकली बताई जाती है। खैर, अब जब कि वे निर्दलीय मैदान में आ गई हैं तो निश्चित रूप से अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सलोनी जैन के लिए बड़ी परेशानी होने वाली है। इसकी वजह ये है कि एक तो उनकी वार्ड पर अच्छी पकड़ हैं और साधन संपन्नता की दृष्टि से कम नहीं पडऩे वाली हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें