रविवार, 10 अप्रैल 2016

सिंधियों को खूब रिझाया देवनानी व अनिता ने

चेटीचंड के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी और महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सिंधी समाज को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। दोनों ने न केवल जुलूस के आरंभ में डांडिया खेल कर उपस्थिति दर्ज करवाई, अपितु थकावट की परवाह न करते हुए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जुलूस के मार्ग में लगातार रह कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जाहिर है कि दोनों ही सिंधी समुदाय के वोट बैंक पर कब्जा बरकरार रखना चाहते हैं। जहां अनिता भदेल सिंधियों के एक मुश्त वोटों के दम पर ही लगातार तीन बार जीत दर्ज करवा चुकी हैं, वहीं देवनानी भी इसी समाज के होने के नाते टिकट भी हासिल करते हैं और जिताने में भी सिंधी समुदाय की अहम भूमिका रहती है।
यूं रिझाया तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने भी, यह कह कर कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी सिंधी को टिकट दिलाने के प्रयास रहेंगे। साफ है कि लगातार दो बार गैर सिंधी के रूप में डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के हारने के बाद कांग्रेस तीसरी बार सिंधी कार्ड खेलना चाहेगी। अजमेर उत्तर में कांग्रेस का सिंधी प्रत्याशी जीतेगा या नहीं, ये तो पक्के तौर कहा नहीं जा सकता, मगर इसका फायदा अजमेर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा ही। चेटीचंड के मौके पर जुलूस में पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पूर्व पार्षद सुनिल मोतियानी, पूर्व पार्षद हरीश मोतियानी, पूर्व पार्षद रश्मि हिंगोरानी आदि ने भी शिरकत की।
-तेजवानी गिरधर
7742067000
8094767000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें