शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

दरगाह में मांसाहारी लंगर पकाया ही नहीं जाता

सोशल मीडिया पर एक खबर सफर कर रही है कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चोहत्तरवें जन्मदिन पर महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में स्थित बडी देग में चार हजार किलो का शाकाहारी लंगर बना कर तक्सीम किया जाएगा। इस खबर से ऐसा प्रतिबिंबित होता है कि दरगाह में मांसाहारी लंगर भी बनाया जाता है, लेकिन मोदी जी के जन्मदिन पर विशेष रूप से शाकाहारी लंगर बनाया जाएगा। इस आशय की प्रतिक्रियाएं वायरल हो रही हैं कि यह बहुत अच्छी बात है कि मोदी जी के सम्मान में शाकाहारी लंगर पकाया जाएगा। असल में दरगाह शरीफ की दो देगों में आरंभ से शाकाहारी लंगर ही पकाया जाता है। इसमें मीठे चावल के अतिरिक्त सूखे मेवे, देसी धी आदि शामिल किए जाते हैं। 

कदाचित ताजा खबर बनाने वाले को इस तथ्य की जानकारी न हो, वरना वह शाकाहारी लंगर शब्द का उपयोग न करता, इतना लिखना ही काफी था मोदी जी के जन्मदिन पर दरगाह में चार हजार किलो लंगर बनाया जाएगा। यह मामूली त्रुटि प्रतीत होती है, मगर उस चूक की वजह से कितनी बडी तथ्यात्मक भ्रांति उत्पन्न होती है।

इसी किस्म की त्रुटि एक बार पहले भी हो चुकी है, जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता गया। हुआ यूं कि जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ भारत दौरे पर थे और उनका आगरा के बाद अजमेर आने का कार्यक्रम था तो एक खबर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। वो यह कि मुशर्रफ के आने पर उनके स्वागत में दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा नहीं खोला जाएगा। उन दिनों दोनों देशों के बीच संबंध भी कुछ गड़बड़ चल रहे थे, इस कारण इस खबर का अर्थ ये निकाला गया था कि मुशर्रफ के प्रति असम्मान के चलते ही जन्नती दरवाजा नहीं खोलने का निर्णय किया गया है। हालांकि तब उनका अजमेर दौरा रद्द हो गया था और वे आगरा से ही लौट गए थे। उनके अजमेर न आ पाने को इस अर्थ में लिया गया कि ख्वाजा साहब के यहां उनकी हाजिरी मंजूर नहीं थी। तभी तो कहते हैं कि वहीं अजमेर आते हैं, जिन्हें ख्वाजा बुलाते हैं।

असल में उनके प्रति असम्मान जैसा कुछ नहीं था। हुआ यूं कि मुशर्रफ के आगमन पर पत्रकार अंजुमन पदाधिकारियों से तैयारियों बाबत जानकारी हासिल कर रहे थे। एक पत्रकार ने, जिन्हें कि दरगाह की रसूमात के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं थी, उन्होंने यह सवाल दाग दिया कि क्या मुशर्रफ के आने पर जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। इस पर अंजुमन पदाधिकारियों ने कहा कि नहीं। नतीजा ये हुआ कि यह एक खबर बन गई और विशेष रूप से दिल्ली के अखबारों में प्रमुखता से छपी कि मुशर्रफ के आने पर जन्नती दरवाजा नहीं खोला जाएगा। दरअसल अंजुमन पदाधिकारियों ने सवाल का जवाब देते वक्त केवल नहीं शब्द का इस्तेमाल किया। वे अगर कहते कि किसी भी वीवीआईपी के आने पर जन्नती दरवाजा नहीं खोला जाता है तो यह वाकया नहीं होता। यहां ज्ञातव्य है कि यह साल में चार बार खोला जाता है, उर्स हजरत ख्वाजा गरीब नवाज पर यानि 29 जमादिस्सानी से छह रजब तक, हजरत गरीब नवाज के पीर-ओ-मुर्शद के उर्स की तारीख पर यानि छह शबाकुल मुकर्रम पर और ईद उल फितर यानि मीठी ईद व ईद उल जोहा यानी बकरा ईद के दिन।