भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपने वो नहीं होते जो आप सोते समय देखते हैं बल्कि सपने वे होते हैं जिन्हें आप साकार करने के जूनून में सो नहीं पाते हैं ।
वर्ष 2016 में पर्वतपुरा अजमेर में रोडवेज वर्कशॉप के सामने जब मैं और मेरे पिता श्री महेश कुमार गर्ग गुजर रहे थे तब देखा कि झुग्गी झौपडियों में जीवन जीने वाले लोगों का जीवन बिताना कितना कठिन होता है । बुजुर्ग, बच्चे, महिलाऐं कि हाल में रहते हैं जिसे देख कर हमारा मन पसीज गया तभी से हमने यह ठान लिया कि अपने लिए तो सभी जीते हैं दूसरों के लिए भी जीना चाहिए, तब से ‘‘आपको सामान जरुरतमंद की मुस्कान’’ नाम से एक संदेश सभी जगह सोशल मिडिया पर प्रचारित कर समाज सेवा की शुरुआत की गई ।
कुछ अभागे गरीब परिवार के बच्चे मैले कुचैले कपडे पहने सडक पर भीख मांग रहे होते हैं न ही वे पढ पाते हैं ना ही अच्छा खाना खा पाते है ना ही अच्छे कपडे पहन पाते हैं उनके पैरो में ना तो चप्पल होती है ना ही जूते और यह सिलसिला पीढी दर पीढी चलता रहता है जब एक शहर में यह स्थिति यह है तो पूरे देश के अन्य गरीब बच्चों की स्थिति क्या होगी । संस्था को यह विचार आया कि आखिर हम इनकी कैसे सहायता कर सकते हैं मन में दान की प्रवृति सदा से ही रही है और भगवान ने संस्था को जो दिया है तो क्यों न संस्था इन असहायों के उत्थान के लिए काम करें यही सोचकर संस्था में यह विचार पैदा हुआ कि क्या ना प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ सहयोग करें ।
आज लगभग पिछले 7 सालों से हमारी संस्था ने एक संदेश के माध्यम से अजमेर में वस्त्र बैंक, बुक बैंक, अजमेर में 10 सेन्टर भी बनाये जाकर सेवाकार्य प्रारम्भ किया था जो कि गरीब, बेसहारा जरुरतमंदों की सेवा के लिए था । जहां अनुपयोगी सामान जैसे वस्त्र, खिलौने, बुक या अन्य कोई भी सामान जो जरुरतमंद के काम आ सके देखते ही देखते काफी अनुपयोगी सामान संस्था को प्राप्त हुआ जिसे समयानुसार अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ, राजगढ, जयपुर रोड आदि क्षेत्रों के स्लम एरिया में वितरित किये जाते हैं । संस्थापक महेश कुमार गर्ग जी थे जो बहुत ही नेकदिल इंसान थे एवं उनकी पत्नि श्रीमती सुधा रानी गर्ग दोनों ही सेवाकार्यों में संलिप्त रहते थे । रेलवे से सेवानिवृत होने के बाद उन्होनें यह सेवाकार्य प्रारम्भ कर दिये । श्री महेश कुमार गर्ग का देहान्त सन् 2017 में हो जाने के पश्चात् उनके सुपुत्र श्री शैलेश गर्ग व पुत्रवधु श्रीमती नीरु गर्ग जो कि एमपीएस स्कूल में अध्यापिका हैं ने आज भी यह सेवा कार्य जारी रखा है जो शनिवार व रविवार को स्लम एरिया में जाकर जरुरतमंदों की सेवा करते हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की भी शिक्षा देते हैं। इन सेवा कार्यों में इनके पारिवारिक सदस्य बबीता ईनाणी के द्वारा भी अपने निजी कार्यों से समय निकाल कर सेवाकार्यों में सहयोग देना प्रारम्भ कर दिया।
संस्था के सदस्य सेवा देने के साथ साथ गरीब/जरुरतमंदों को यह भी समझाते हैं कि आप कुछ न कुछ कार्य करो आत्मनिर्भर बनो, नर सेवा नारायण सेवा हमारी संस्था कर ही रही है । संस्था वस्त्रों से, बुक से व सूखी राशन सामग्री से अति निर्धन लोगों की मदद करती है एवं जानवरों के लिए भी आटा, कुट्टी, खल देना एवं लम्पी बिमारी के समय पीडित गायों के लिण् भी ग्लूकोज, चारा, गुड, दलिया, रचका एवं अन्य दवाईयों की भाी सेवा संस्था द्वारा की गई । डीयर पार्क, कांजी हाउस व अन्य गौशालाओं में भी समय समय पर अपनी सेवाएं संस्था के माध्यम से की जाती रही हैं ।
यह संस्था राजस्थान सरकार से रजिस्टर्ड है । संस्था वर्ष 2016 से पहले से वस्त्र बैंक, बुक बैंक, पर्यावरण के लिए और सूखी राशन सामग्री/खाने से अपने निजी और सहयोग स्तर से अति निर्धन लोगों के लिए अपनी सेवाऐं देती आ रही है । संस्था के संस्थापक श्री शैलेश गर्ग जो कि जेक्सन कोओपरेटिव सोसायटी रेलवे में कार्यरत थे करीब 10 साल पहले उन्होंने जन सेवा के लिए अपनी नौकरी छोड दी । नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास करने वाली संस्था में श्री गर्ग की धर्म पत्नि श्रीमती नीरु गर्ग अध्यापिका, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर एवं उनका पुत्र अंश गर्ग और संस्था के सदस्य भी सेवा में अपना योगदान एवं समय देते हैं ।
संस्था की सेवा देखकर एमडीएच मसाले के उद्योगपति स्व.श्री धर्मपाल जी गुलाटी भी बहुत खुश हुए और उन्होनें दिल्ली में ‘‘सहयोग’’ नाम से सेवा संस्था खोली और खुश होकर संस्था को एक मारुति ईको कार इनाम में सेवा कार्यों के लिए प्रदान की । संस्था ब्रम्हाकुमारीज आश्रम से भी जुडी हुई है और बी.के.बहने भी साथ समय समय पर सेवा कार्य करते रहते हैं । संस्था सरकारी स्कूलों के निर्धन बच्चों को स्वेटर व अन्य सामग्री से भी मदद करती है समय समय पर वृद्धाश्रम जाकर भी सेवा देती है । कोरोनाकाल में संस्था ने राशन सामग्री वितरित की तथा जेएलएन अस्पताल में भी चिकित्सकों के लिए मास्क वितरित किये तथा अति निर्धन व्यक्तियों को कम्बल व सूखी राशन सामग्री से भी सेवाऐं दी जा रही है । इन सभी सेवा कार्यों का संस्था का पेज ‘‘एक पहल सेवा की ओर’’ तथा शैलेश गर्ग के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है ।
संस्था के द्वारा आम जनता में जागरुकता फैलाई जाती रही है कि आपके पास जो कुछ भी अनुपयोगी सामान जो अच्छी हालत में हो जैसे कपडा, जूता, खिलौने, पढाई की किताबें आदि ठीक हालत में हो आप उसे संस्था को भेजे और हमारी संस्था उसे ठीक करके और अच्छी पैंकिग करके जरुरतमंदों तक पहॅुचायेगी । ऐसा ना समझें कि दान बहुत अमीर व्यक्ति ही कर सकता है वास्तव में तो दान हर व्यक्ति कर सकता है जिसके मन में किसी की सहायता करके उसको उंचा उठाने की इच्छा हो । यदि सभी अपनी ओर से कुछ न कुछ सहयोग करेगें तो हम जरुरतमंदों की सहायता करके उनका दुःख दूर कर सकते हैं ।
शैलेश गर्ग - संस्थापक
मो.न. 9983177000, 9460361433
श्रीमती नीरु गर्ग - कोषाध्यक्ष
श्रीमती बबीता ईनानी - अध्यक्ष
मो.न. 8824951122
अंश गर्ग - सदस्य, मो.न. 9593930001