ज्ञातव्य है कि शक्ति सिंह गौड़ गत 30 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सराधना से सेवा निवृत हुए हैं। वे शिक्षा विभाग में बहुत चर्चित व लोकप्रिय रहे हैं। वे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। प्रसंगवश बता दें कि उनके अनुज भ्राता जसवंत सिंह गौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूड़ोल में बास्केटबाल से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हैं।
बुधवार, 25 सितंबर 2024
खिलाडियों की सेवा में जुटे शक्ति सिंह गौड़
शिक्षा विभाग से हाल ही सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शक्ति सिंह गौड़ खिलाडियों की सेवा में जुट गए हैं। वे 68 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु जम कर पसीना बहा रहे हैं। उनकी सेवाओं से अभिभूत जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने उनको द्रौणाचार्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
जे के शर्मा बुन रहे हैं भावी राजनीति का ताना बाना?
हाल ही पूर्व भाजपा पार्षद जे के शर्मा ने युवा भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा से अनौपचारिक मुलाकात की। इसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर साझा की है। फोटो के साथ लिखे मजमून से यही जाहिर होता है कि संयोग से जिला परिषद जाने पर यूं ही उनसे मिल लिए। उनकी बात पर यकीन करना ही चाहिए, वैसे भी उनके पुराने संबंध रहे हैं, मगर फेसबुक पर उसके प्रदर्शन के राजनीतिक हलके में अर्थ निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पार्टी से निलंबन के बाद उन्होंने जो मार्ग चुना है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनके दिमाग में कोई ब्ल्यू प्रिंट तैयार हो रहा है। उनकी फेसबुक पोस्टों में भीतर उबल रहा लावा साफ महसूस किया जा सकता है। इसी कडी में इस अनौचारिक मुलाकात के ये मायने निकाले जा रहे हैं कि कहीं वे भावी राजनीतिक समीकरण का ताना बाना तो नहीं बुन रहे। पलाडा जैसी शेर हस्ती के साथ फोटो खिंचवा कर उसे सार्वजनिक करना बेमकसद तो हो नहीं सकता। हो सकता है अभी केवल संभावना ही तलाश रहे हों।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)