गुरुवार, 17 जुलाई 2025

डीपीआर के पूर्व सहायक निदेशक श्री मुकुल मिश्रा का निधन

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त अजमेर निवासी श्री मुकुल मिश्रा का गांधीनगर में एक कार द्वारा टक्कर मारने से दर्दनाक निधन हो गया। उन्होंने सहायक जन संपर्क अधिकारी व जन संपर्क अधिकारी के रूप में अजमेर में कई सालों तक सेवाएं दीं। वे अत्यंत सहज व सरल व्यक्तित्व के धनी थे। मधुर मुस्कान के साथ मिलनसारिता के कारण अजमेर जिले के पत्रकार उन्हें बहुत सम्मान देते थे। वे शांत स्वभाव के थे। शायद ही उन्हें कभी किसी ने गुस्से में देखा हो। उनकी हैंड राइटिंग बहुत सुंदर थी। दरगाह व पुष्कर मेलों में उन्होंने डूब कर रिपोर्टिंग की। उन्होंने अजमेर के बारे में अनेक फीचर लिखे। वे सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए। अजमेरनामा न्यूज पोर्टल उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।