शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

शख्सियत: श्री सूर्य प्रकाश गांधी

अजमेर में जागरूक लोगों की अग्रिम पंक्ति पर मौजूद जाने-माने वकील श्री सूर्य प्रकाश गांधी मधुर व्यवहार के कारण लोकप्रिय हैं। लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे नगर के सजग व सक्रिय बुद्धिजीवियों के समूह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। मंद मुस्कान उनके चेहरे पर सदैव चमकती रहती है। सहज व सरल व्यक्तित्व के धनी श्री गांधी का दिल नगर की धडकन के साथ धडकता है। नगर हित के हर कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति रहती है। 

विशेष रूप से उपभोक्ता मामलों के जानकार श्री गांधी का जन्म श्री नगराज गांधी के घर 15 जुलाई 1957 को हुआ। उन्होंने एमए, एलएलबी, डीएलएल व बीजेएमसी की डिग्री हासिल की है। उपभोक्ता संरक्षण के अनेक मामलों में उन्होंने विजयश्री हासिल की है। एक लंबे अरसे से सक्रिय पत्रकारिता से जुडे हुए हैं। अजयमेरू प्रेस क्लब की गतिविधियों में बढ चढ कर हिस्सा लेते हैं। फाल्गुन महोत्सव में भी उनकी अहम भूमिका रहती है।

अजमेर के गौरव: श्री सत्यकिशोर सक्सैना

अजमेर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ वकील एवं पूर्व जिला प्रमुख श्री सत्यकिशोर सक्सैना को भारतीय ज्येष्ठ अधिवक्ता संगम प्रन्यास एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय न्याय नायक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चीफ जस्टिस मनिन्दर मोहन श्रीवास्तव, जस्टिस एस चन्द्रशेखर, जस्टिस अवनीश झींगन के साथ-साथ राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल आदि भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान केन्द्रीय मंत्री और चीफ जस्टिस ने एडवोकेट सक्सेना से न्यायिक सुधारों पर भी चर्चा की।

एडवोकेट सक्सेना को 82 वर्ष के हैं और मौजूदा समय में भी जयपुर और जोधपुर हाइकोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। वे विशेष रूप से पंचायतराज मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वे जिला कांग्रेस के गिने-चुने ऐसे नेताओं में शुमार हैं, जो कुशल वक्ता हैं और धाराप्रवाह भाषण कला में माहिर हैं। कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि अजमेर की महत्वाकांक्षी बीसलपुर परियोजना में उनकी भी अहम भूमिका रही है। संजीदा व्यक्तित्व के धनी श्री सक्सैना भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवचरण माथुर के करीबियों में रहे। मधुर व्यवहार के कारण उनकी खासी लोकप्रियता है।