बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

ऊर्जावान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निर्मल कुमार गर्ग का देहावसान

अजमेर के ऊर्जावान व ओजस्वी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निर्मल कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय श्री किशन स्वरूप गर्ग का गत दिवस देहावसान हो गया। राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार डॉ. गर्ग लंबे अरसे तक समाजसेवा और राजनीति में सक्रिय रहे। वे सन् 1980 में पत्रकारिता से जुडे। प्रारंभ में विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता रहे और उसके बाद सन् 1983 से लगातार रिमझिम साप्ताहिक का संपादन किया। इस समाचार पत्र को सन् 1983 में पूरे उत्तर क्षेत्र के समाचार पत्रों में प्रथम स्थान हासिल हुआ। उन्होंने जर्मन प्रशिक्षक जर्नलिस्ट पीटर मे से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। वे अजमेर जिला पत्रकार संघ के सह सचिव, रूरल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री रहे। उन्होंने समाज शास्त्र व लोक प्रशासन में एम.ए. व फोटोग्राफी में डिप्लोमा किया। बीईएमएस व आयुर्वेद रत्न की डिग्रियां भी हासिल कीं। इसके अतिरिक्त कुक्कुट पालन में भी प्रशिक्षण हासिल किया। वे सन् 1977 से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए रहे और 1984-89 के दौरान शहर जिला युवक कांग्रेस के महामंत्री रहे। इसी प्रकार 1984-88 के दौरान एनएसयूआई के भी शहर महामंत्री रहे। उन्होंने अनेक चिकित्सा शिविर आयोजित किए । वे अजमेर जिला साइकिलिंग संघ के सचिव व अध्यक्ष, अजमेर जिला साइकिल पोलो संघ के उपाध्यक्ष भी रहे। सन् 1975 में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने बढ़-चढ़ कर राहत कार्य किया। वे काफी दिन से अस्वस्थ थे। वे कर्मचारी नेता, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल गर्ग और नगर पालिका सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी, समाजसेवी व अजमेर नगर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग के छोटे भ्राता थे। उनके पुत्र साकेत गर्ग असिस्टेंट प्रोफेसर, पत्रकार व यूट्यूबर हैं। उनकी पुत्रवधु डॉ. प्रीति मित्तल गर्ग हैं। अजमेरनामा न्यूज पोर्टल उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।