उनका जन्म 12 जुलाई 1961 में हुआ। उन्होंने 1981 में राजकीय महाविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की। विवाह 30 मई 1987 को हुआ। वे युवा अवस्था से ही कांग्रेस में अनेक पदों पर सक्रिय रहे। सन् 1990 से 1995 तक नगर निगम में पार्षद रहे। उनके पिताश्री स्वर्गीय वासदेव मोतियानी का स्याही का कारोबार था, जो मिनिस्टर इंक के नाम से प्रसिद्ध रहा। पिताश्री के निधन के बाद उन्होंने कारोबार संभाला। उन्होंने 1996 से स्टेश्नरी का होलसेल कारोबार आरंभ किया।
रविवार, 14 सितंबर 2025
जिंदादिल कांग्रेस नेता श्री हरीश मोतियानी नहीं रहे
अजमेर ने गत दिवस एक ऐसे कांग्रेस नेता को खो दिया, जो किसी समय अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख कांग्रेस दावेदार माने जाते थे। वे थे भूतपूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री हरीश वासदेव मोतियानी उर्फ लक्खी। वस्तुतः लंबे समय तक भूतपूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री किशन मोटवानी का कांग्रेस में वर्चस्व रहा, इस कारण मोतियानी सहित डॉ लाल थदानी, रमेश सेनानी, राजकुमारी गुलाबानी, हरीश हिंगोरानी सरीखे कई नेता टिकट हासिल नहीं कर पाए। मोतियानी पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती व पूर्व उपमंत्री स्वर्गीय श्री ललित भाटी के करीबी रहे। वे जिंदादिल व बिंदास प्रकृति और हंसमुख स्वभाव के धनी थे। समाजसेवा में भी बहुत सक्रिय रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)