रविवार, 11 जनवरी 2026
प्रमुख समाजसेवी श्री मनोहर मोटवानी का देहावसान
अजमेर। प्रमुख समाजसेवी श्री मनोहर मोटवानी अब हमारे बीच नहीं रहे। व्यवसाय के क्षेत्र में तो उन्होंने प्रतिष्ठा पाई ही, समाजसेवा के लिए भी सतत समर्पित रहते थे। सिंध के नौशहरो नवाबशाह के निवासी श्री भगवान दास मोटवानी के सुपुत्र श्री मनोहर मोटवानी का जन्म 13 फरवरी 1960 को अजमेर में हुआ। उन्होंने 1975 में डीएवी स्कूल से दसवीं की पढाई की। पढाई के बाद व्यवसाय में जुट गए। केसरगंज में मनोहर ऑटोमोबाइल का काम किया। बाद में व्यापार बढा कर परबतपुरा चौराहा पर आरंभ किया। 1998 में ट्रक-ट्रेलर बॉडी निर्माण आरंभ किया। इसके बाद ग्रेनाइट कटिंग मशीन बनाना आरंभ किया। वे समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे। मधुर व्यवहार की वजह से वे लोकप्रिय थे। वे स्वभाव से जज्बाती थे। उनकी कमी समाज को सदा खलती रहेगी। अजमेरनामा न्यूज पोर्टल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)