शनिवार, 21 सितंबर 2024

शख्सियत श्री वेद माथुर

अजमेर में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर के पद रहते हुए बड़े पैमाने पर हाउसिंग लोन दे कर नई कॉलोनियों के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्री वेद माथुर का जन्म 7 मार्च 1955 को स्वर्गीय श्री सी. पी. माथुर के घर हुआ। उन्होंने बी.एससी. व एलएलबी की डिग्रियां हासिल कीं और पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया। पत्रकारिता में उनकी रुचि शुरू से रही। वे दैनिक न्याय में व्यंग्य स्तंभ चकरम लिख कर भाषा शैली पर अपनी पकड़ का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर में भी कई लेख लिखे हैं। उन्होंने आईबीए, मुबई की फैलोशिप के तहत पूरे देश में घूम कर बैंकों में ग्राहक सेवा पर गहन शोध किया है। बैंकिंग सेवा में उल्लेखनीय उपलब्धियों के चलते वे उत्तरोत्तर प्रगति करते रहे और अहमदाबाद में बैंक के मंडल प्रमुख (उप महाप्रबंधक) के पद पर रहे। उन्होंने मेजर नेशनलाइज्ड डेस्क के जनरल मैनेजर पद को सुशेभित किया। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बैकिंग व्यवस्था की पोल खोलती पुस्तक बैक ऑफ पोलमपुर लिखी, जो बहुत चर्चित हुई। लेखन का सिलसिला निरंतर जारी रखे हुए हैं। यूट्यूब चैनल्स पर होने वाले पैनल डिस्कशन्स में शामिल होते हैं। उनके सुपुत्र श्री आकाश माथुर सुपरिचित गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें