मंगलवार, 3 सितंबर 2024

शख्सियत: सैयद अब्दुल गनी गुरदेजी

महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के प्रसिद्ध खादिम सैयद अब्दुल गनी गुरदेजी भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी सहित अनेक बड़ी राजनीतिक हस्तियों के पारिवारिक खादिम हैं। लंबे समय तक शहर कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं। उनका जन्म 9 अगस्त 1947 को जनाब सैयद अब्दुल समद के घर हुआ। उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की और उसके बाद ख्वाजा साहब की खिदमत में ही लग गए। उनकी गिनती प्रतिष्ठित खादिमों में होती है। सर्वधर्म समभाव को समर्पित जनाब गुरदेजी हर साल चेटीचंड के मौके पर मौलाई कमेटी के जरिए दरगाह षरीफ के दरवाजे पर जुलूस का भव्य स्वागत करते हैं और सिंधी समाज प्रमुखों की दस्तारबंदी करते हैं। हिंदुओं के त्यौहार रक्षाबंधन को अपने हिंदू मित्रों के साथ बहुत खुषी से मनाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें