बुधवार, 9 अक्तूबर 2024

दिलचस्प है कोसिनोक जैन का नामकरण

कोसिनोक जैन अपरिचित नाम नहीं है। वे राशि एंटरटेन्मेंट कंपनी का संचालन करते हैं। ईवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में खास पहचान रखते हैं। दैनिक नवज्योति से जुडे हुए हैं। बेहतरीन प्रेस फोटोग्राफी करते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में खास उपलब्धियों के लिए सम्मानित हो चुके हैं। सुपरिचित व हरफनमौला शख्सियत स्वर्गीय श्री पी कुमार जैन के सुपुत्र हैं, जो गार्डन सुपरवाइजर थे। उनके प्रयासों से सुभाष बाग में आरंभ फ्लावर शो पूरे राजस्थान में मशहूर था। उन्होंने प्रेस फोटोग्राफर के रूप में भी कार्य किया। यह भी कहा जा सकता है कि स्वर्गीय जैन ने ही अजमेर में प्रेस फोटोग्राफी की शुरुआत की। उन्होंने अपने विवाह की पचासवीं सालगिरह पर बाकायदा नए सिरे से विवाह किया, फेरे लिए, बारात निकाली। यह परिवार आरंभ से एडवांस रहा है। यह परिवार जन्मपत्री, वास्तु, टोना टोटका, गंडा ताबीज पर विश्वास नहीं करता। संस्कार को ही सबसे ज्यादा महत्व देता है। कोसिनोक जैन सबसे ज्यादा अगर किसी को मानते हैं, तो वह है आदिनाथ भगवान महावीर स्वामी और उसके बाद अपने माता पिता को। उन्होंने जो कुछ भी तरक्की की है, उसका श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद को देते हैं। पिताश्री के प्रति श्रद्धा इसी बात से परिलक्षित होता है कि उन्होंने जब 2022 में बी के कौल में नया घर बनाया, उसका नाम कुमार कुटीर रखा। जब पंडित जी नांगल के लिए नाम लेकर आए तो बोले कि आपकी नाम राशि को देखते हुए अमुक नाम रखा जाएगा, इस पर कोसिनोक ने कहा कि जब पैसा मेरा, मेहनत मेरी, घर मेरा, सब कुछ मेरा तो मेरे घर का नाम आप कैसे रख सकते हैं। मेरे पिताजी ने जो नाम रखा था, कुमार कुटीर, उससे बडा पवित्र, उससे बडा नाम और कौन सा हो सकता है। घर के मेन गेट पर नाम लिखे हैं, श्रीमती सुशीला देवी, कोसिनोक जैन, फिर तृप्ती, रौनक व शिवांगी। उनका मानना है कि बेटी का भी तो हक है। ज्ञातव्य है कि गंज में कांजी हाउस के पास पुराने मकान का नाम श्री पी कुमार जैन ने अपने नाम पर कुमार कुटीर रखा था। 

कोसिनोक जैन के नाम को लेकर कौतुहल होता है कि इसका अर्थ क्या है? नाम अटपटा है। वस्तुतः उनके नाम की रचना उनकी सहोदर कामिनी, संगीता, नीलिमा व केनेडी के पहले अक्षर को मिला कर की गई है।

उन्होंने 2005 में एयर कार्टून नाम से कंपनी आरंभ की। कार्टून नब्बे हजार के थे, उसमें चार हजार कम पड रहे थे। इसके लिए अपनी पत्नी से चार हजार उधार लिए, जो अब तक नहीं लौटाए हैं।

नामकरण की अनोखी विधि उनकी कंपनी राशि एंटरटन्मेंट में भी अपनाई गई है। पूर्व में कंपनी का आरंभ उनके बडे भाई दिल्ली निवासी राजीव जैन ने की थी। राजीव और शिखा के नाम से कंपनी बनाई थी। फिर अजमेर में इसका आरंभ हुआ। बेटे रौनक व बेटी शिवांगी नामों के पहले अक्षरों को मिला कर कंपनी का नाम रखा राशि एंटरटेन्मेंट।

वे अपने पिताश्री के कदमों का अनुसरण करते हुए समाजसेवा के कार्य में भी जुटे हुए हैं। उनकी ही तरह हरफनमौला हैं व अपनी गतिविधियों से चर्चा में रहते हैं। फागुन महोत्सव हो या शहर की कोई प्रमुख गतिविधि, अगली पंक्ति में नजर आते हैं। यदि यह कहा जाए कि वे अजमेर में गिनती के जिंदादिल व जागरूक लोगों में शुमार हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें