शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2024
पूर्व आईएएस अधिकारी अश्फाक हुसैन झुंझुनूं विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार
पूर्व आईएएस अधिकारी जनाब अश्फाक हुसैन ने झुंझुनूं विधानसभा सीट से बसपा के टिकिट पर नामांकन दाखिल किया है। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में इस बार अल्पसंख्यकों को उम्मीद थी कि कांग्रेस उनको मौका देगी, मगर ऐसा न होने पर समाज व शुभचिंतकों ने अश्फाक हुसैन पर दबाव बनाया कि वे चुनाव मैदान में उतरे। इस सीट पर करीब नब्बे हजार अल्पसंख्यक मतदाता हैं। बसपा ने उनकी लोकप्रियता के मद्देनजर अपना चुनाव चिन्ह दिया है। उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है। ज्ञातव्य है कि वे पिछले विधानसभा चुनाव में पुष्कर से दावेदार थे, मगर कांग्रेस ने श्रीमती नसीम अख्तर को लगातार तीसरी बार टिकट दे दिया था। वे अजमेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रह चुके हैं। साथ ही दरगाह ख्वाजा साहब का प्रबंधन देखने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम रह चुके हैं। बतौर नाजिम उन्होंने जायरीन की सुविधार्थ अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। अपने सरल स्वभाव के चलते अल्पसंख्यकों के अतिरिक्त अन्य समाज में भी लोकप्रिय हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें