बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मोदी को जैन ने जरूर बताए होंगे धरातल के हालात

अजमेर वासियों के लिए यह अत्यंत ही सुखद बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन के पुराने परिचित हैं। इसी कारण मोदी ने चला कर उनको फोन किया। यह कोई छोटी मोदी बात नहीं कि मोदी ने फोन करके जैन से कुशलक्षेम पूछी, लॉक डाउन के तहत किए गए इंतजामात का पता किया व अजमेर वासियों के हाल-चाल जाने।
जानकारी के अनुसार जैन ने मोदी को बताया कि एसपी कुंवर राष्ट्रदीप  ने लॉक डाउन की सख्ती से पालना करवाई है, जो कि सराहनीय है। अजमेर वासियों को उम्मीद है कि उन्होंने लॉक डाउन की सफलता के साथ धरातल पर आम लोगों को हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया होगा। सर्वविदित है कि जैन सदैव अजमेर के दु:ख-दर्द व विकास पर आवाज बुलंद करते रहते हैं। जैन केवल राजनीतिक नेता ही नहीं, बल्कि प्रमुख व्यापारी व सुपरिचित बुद्धिजीवी हैं,  ऐसे में यह उम्मीद वाजिब ही है कि उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का भी जिक्र किया होगा कि वे कितने परेशान हैं। कालाबाजारियों के प्रति प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद जम कर हो रही कालाबाजारी से भी अवगत कराया होगा। संभव है उन्होंने फूड पैकेट्स को लेकर निगम मेयर धर्मेन्द्र गहलोत सहित सभी पार्षदों के जिला प्रशासन से हुए टकराव की भी जानकारी दी होगी। मेयर गहलोत की ओर से कायड़ विश्राम स्थली को क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने की मांग का भी जिक्र किया होगा। आशा है मोदी अजमेर के हालात जान कर धरातल के हालात सुधारने के निर्देश जारी करेंगे। यह एक संयोग है कि जैन की मोदीजी से बात हुई, उसके बाद ही मुुस्लिम मोची मोहल्ले में एक साथ पैंतीस-पैंतीस मरीज सामने आ गए, अन्यथा उन्हें यह भी मौका मिलता कि लगातार कफ्र्यू के बाद भी हालात बेकाबू कैसे हो गए, उसके लिए कौन जिम्मेदार है?