रविवार, 12 मार्च 2017

पत्रकार मित्तल को लगा राजनीति का चस्का

अजमेर के जाने माने पत्रकार एस पी मित्तल को राजनीति का चस्का लग गया दिखता है। उन्होंने न केवल अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर रहते हुए शहर के अनेक कार्यक्रमों में अतिथि पद स्वीकार कर जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है, जिसको कि फागुन समारोह में फागुन समाचार के दौरान रेखांकित भी किय गया, अपितु राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े दो बड़े आयोजनों में सक्रिय भागीदारी भी निभाई है। इतना ही नहीं संघ के एजेंडे में शामिल कश्मीर पर निरंतर लेखन के साथ आए दिन नरेन्द्र मोदी की तारीफ के ब्लॉग लिखने की भी खासी चर्चा है। कहीं न कहीं उनके मन में राजनीति का चस्का जाग गया है, इसका संकेत पिछले दिनों मसाणिया भैरवधाम, राजगढ़ के उपासक चंपालाल जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर दिया। चुनिंदा राजनीतिज्ञों के बीच किसी ने उन्हें चुनाव लडऩे का सुझाव दिया तो तपाक से बोल पड़े कि बाबा का आशीर्वाद हो तो वे तैयार हैं। बस दिक्कत सिर्फ एक ही है, वो यह कि अजमेर उत्तर में भाजपा गैर सिंधीवाद का प्रयोग करने का साहस दिखा पाती है या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।
बुरा न मानो होली है