सोमवार, 8 मई 2017

शेखावत का भाजपा में आना औपचारिकता भर बाकी

अजमेर नगर परिषद के पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत का भाजपा में लौटना औपचारिकता भर बाकी है। समझा जाता है कि जब भी उचित मौका होगा, वे मुख्य धारा में आ जाएंगे। यह आम धारणा बनी हुई है, मगर गत दिवस इसके पुख्ता संकेत फिर मिल गए।
असल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शीर्ष नेता ओमप्रकाश माथुर रविवार को पुष्कर में आयोजित नानी बाई का मायरा की कथा में भाग लेने के लिये आये थे। वे यहां करीब डेढ़ घंटे रुके भी लेकिन स्थानीय भाजपाइयों को इसकी संगठन भनक तक नहीं लगी। बताते हैं कि लखन सरवाडिय़ा समेत दो-तीन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, मगर पार्टी कार्यकर्ता के नाते नहीं। इस मौके पर शेखावत ने भी अपनी उपस्थिति दर्शायी। माथुर के साथ उनके फोटो हितेश वर्मा ने बाकायदा फेसबुक पर शाया किए। सर्वविदित है कि शेखावत माथुर के करीबी हैं। पिछले दिनों शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव की ओर से माथुर के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में भी वे खुल कर मौजूद थे।
हालांकि एक वर्ग का मानना है कि अगर उन्हें अजमेर उत्तर से भाजपा का टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, मगर नेगोसिएशन कर भाजपा में लौटना भी उनके लिए कठिन नहीं होगा।
ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि माथुर को वसुंधरा राजे की जगह मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस सिलसिले में पुष्कर के पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो ऐसी अटकल को यह कहते हुये खारिज कर दिया कि अभी उनके पास केंद्र का दायित्व है।