रविवार, 21 फ़रवरी 2016

कामयाब रहा जैन व राठौड़ का पहला शो

शहर जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय जैन व देहात जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के खाते में पहला ही शो कामयाबी के साथ दर्ज हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध बायतू के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर जैन के नेतृत्व में जो विरोध प्रदर्शन किया गया, उसमें जिस प्रकार वरिष्ठजन ने भागीदारी निभाई और युवाओं ने उत्साह दिखाया, उससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को यह बात ठीक से समझ आ गई है कि एकजुटता के बिना आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकेगा।
यह शो इसलिए भी कामयाब रहा कि मात्र फुसफुसा प्रदर्शन और ज्ञापन देने की औपचारिक रस्म अदायगी न हो कर बाकायदा पुलिस के साथ झड़प और बहसबाजी भी हुई। इतना ही नहीं, कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक चौधरी के खिलाफ अजमेर में एक और एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़े, जिसे पुलिस मानने को राजी नहीं हुई। इस पर गरमागरमी होनी ही थी। बेशक प्रदेश मुख्यालय से उन्हें केवल विधायक की गिरफ्तारी की मांग करने का निर्देश था, मगर मुकदमा दर्ज करने की जिद की वजह से जो जद्दोजहद हुई, उससे यह शो हाईलाइट हो गया। राजनीति में इसी प्रकार कुछ पंगेबाजी से ही नेता कामयाब होते हैं। हालांकि राठौड़ दायरे में ही रहे, मगर जैन की अति उत्साही टीम के कुछ हट कर करने की पूरी संभावना थी। बहरहाल, जैन व राठौड़ के खाते में पहला शो कामयाबी के साथ दर्ज हो गया।
असल में संयोग से हालात ही ऐसे बने हैं कि वरिष्ठ नेताओं को सरवाइव करने के लिए साथ देना पड़ रहा है तो युवाओं में अतिरिक्त उत्साह है। कुछ पद की लालसा में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं तो कुछ जैन के व्यवहार की वजह से जुड़ रहे हैं। यहां तक कि जिन को जैन व राठौड़ का अध्यक्ष बनना अच्छा नहीं लगा, उनकी भी मजबूरी है कि साथ दें। अगर व्यक्तिगत नाराजगी के चलते पीछे हटते हैं तो पूरी तरह से पीछे धकेल दिए जाने की आशंका है। ट्रेन के रवाना होने के बाद भी जो चढऩे की जहमत नहीं उठाएगा, वह छूट ही जाना है। जैसी कि कांग्रेसियों को आशा है कि अगली सरकार उनकी ही होगी, तो कोई भी क्यों कर मैदान से पूरी तरह से बाहर हो जाना चाहेगा।
-तेजवानी गिरधर
7742067000, 8094767000