शनिवार, 21 दिसंबर 2013

जीत के लिए कांग्रेस को पाटना होगा 1 लाख 91 हजार 943 मतों का अंतर

अजमेर संसदीय क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा
अजमेर। पिछले लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के सचिन पायलट ने भाजपा की श्रीमती किरण माहेश्वरी को 76 हजार 135 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था, वहीं अगर ताजा विधानसभा चुनाव परिणाम के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भाजपा ने न केवल यह अंतर पाट दिया है, अपितु 1 लाख 91 हजार 943 मतों की बढ़त भी हासिल कर ली है। अजमेर संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस व भाजपा को मिले मतों का यह मोटा मोटा अंतर पाटना कांग्रेस प्रत्याशी के लिए एक मुश्किल टास्क होगा। यदि कांग्रेस व भाजपा के बागियों को मिले वोटों को दोनों दलों के वोटों में जोड़ दिया जाए तो भी भाजपा की बढ़त 1 लाख 60 हजार 916 मतों की रहेगी। पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के बागियों को 85 हजार 66 मत मिले, जबकि भाजपा के बागियों ने 54 हजार 39 वोट हासिल किए थे।
यूं हर निर्दलीय ने किसी न किसी को नुकसान पहुंचाया होगा, मगर प्रमुख निर्दलियों या बागियों पर नजर डालें तो अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण व पुष्कर में सीधी टक्कर ही थी। केकड़ी में कांग्रेस के बागी व एनसीपी के प्रत्याशी पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारियां ने 17 हजार 35 मत झटक लिए। यहां कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा 8 हजार 867 वोटों से हारे। अर्थात यही एक मात्र ऐसी सीट रही, जहां कांग्रेस विरोधी लहर का असर नहीं पड़ा। सिंगारियां नहीं होते तो कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा आसानी से जीत जाते।  किशनगढ़ में एनसीपी के उज्जीर खां ने कांग्रेस को 1763 वोटों का झटका दिया। इसी प्रकार बीएसपी के हिम्मत सिंह ने 2775, निर्दलीय रामसिंह चौधरी ने 2283 व निर्दलीय हुक्म सिंह हरमाड़ा ने 1465 मत लिए और दोनों दलों को नुकसान पहुंचाया। नसीराबाद में निर्दलीय संगीता व बसपा के अशोक खाबिया ने भाजपा को 1131 व 1515 वोटों का झटका दिया। कांग्रेस को निर्दलीय सुवा लाल गुंजल व सलामुद्दीन से क्रमश: 2972 व 1769 वोट का झटका दिया। मसूदा में कांग्रेस के बागी निर्दलीय रामचंद्र चौधरी व वाजिद चीता ने 28 हजार 447 व 20690 वोट का झटका दिया। भाजपा को तीन बागियों देहात जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा ने 22 हजार 186, भंवर लाल बूला ने 8433 व शांति लाल गुर्जर ने 10622  वोटों का नुकसान पहुंचाया। यहां बसपा के गोविन्द ने 2098,  भारतीय युवा शक्ति के कमलेश ने 1066, निर्दलीय ओमप्रकाश ने 1078, मांगीलाल जांगिड़ ने 1838 और शान्ति लाल ने 10622 वोट हासिल कर दोनों को नुकसान पहुंचाया।
ज्ञातव्य है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में शामिल अजमेर जिले की सात सीटों किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, मसूदा, नसीराबाद, मसूदा एवं केकड़ी और जयपुर जिले की दूदू विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। उनमें विभिन्न प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण इस प्रकार है:-
किशनगढ़
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के भागीरथ चौधरी विजयी रहे। उन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के नाथूराम सिनोदिया  को 31 हजार 74 मतों से हराया।  श्री चौधरी को 95 हजार 384 मत मिले जबकि श्री नाथूराम सिनोदिया को 64 हजार 310 मत मिले। एनसीपी के उज्जीर खां को 1763, बीएसपी के हिम्मत सिंह को 2775, एनपीपी के गोपाल माहेश्वरी को 364, निर्दलीय प्रहलाद सिंह को 325, निर्दलीय बंसत कुमार राठी को 328, निर्दलीय रामसिंह चौधरी को 2283, निर्दलीय सत्यनारायण चौसला को 859, निर्दलीय हुक्म सिंह हरमाड़ा  को 1465 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 69 हजार 856 रहे।  जबकि 101 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2540 मत पड़े।
पुष्कर
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सुरेश सिंह रावत विजयी रहे।  उन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस की नसीम अख्तर इंसाफ को 41 हजार 290 मतों से हराया।  सुरेश सिंह को 90 हजार 13 मत मिले जबकि नसीम अख्तर इंसाफ को 48 हजार 723 मत मिले । बसपा के  दिलीप को 1770, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के गोपाल महाराज को 2334, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नारायण सिंह को 897, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के लतीफ अली को 1287, निर्दलीय पे्रम सिंह राठौड को 2501 मत मिलें। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 47 हजार 525 रहे।  जबकि 77 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2943 मत पड़े।
अजमेर उत्तर
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के श्री वासुदेव देवनानी विजयी रहे। इन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. श्रीगोपाल बाहेती को 20 हजार 479 मतों से हराया।  देवनानी को 68 हजार 461 मत मिले जबकि डॉ. बाहेती को 47 हजार 982 मत मिले । निर्दलीय कैलाश चन्द्र शर्मा को 666, निर्दलीय नारायण दास सिंधी को 225, निर्दलीय पुखराज को 207, निर्दलीय मिठ्ठू सिंह रावत को 296, निर्दलीय मुन्ना मारवाडी को 240, निर्दलीय सोहन लाल को 984 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 19 हजार 61 रहे।  जबकि 148 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2357 मत पड़े।
अजमेर दक्षिण
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की अनिता भदेल विजयी रही।  इन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के हेमन्त भाटी को 23 हजार 158 मतों से हराया।  अनिता भदेल को 70 हजार 509 मत मिलें जबकि हेमन्त भाटी को 47 हजार 351 मत मिले। बसपा के गणपत लाल को 990, नेशनल पीपुल्स पार्टी के सुरेश को 793, निर्दलीय ओमप्रकाश को 540, निर्दलीय सोहनलाल को 569 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 20 हजार 752 रहे।  जबकि 103 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2342 मत पड़े।
नसीराबाद
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सांवर लाल विजयी रहे।  उन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र सिंह गुर्जर को 28 हजार 900 मतों से हराया।  सांवर लाल को 84 हजार 953 मत मिले जबकि महेन्द्र सिंह गुर्जर को 56 हजार 53 मत मिले । निर्दलीय प्रभू को 1305, बसपा के  अशोक को 1515, निर्दलीय भागू सिंह रावत को 248, निर्दलीय राजेश कुमार को 244, निर्दलीय सलामुद्दीन को 1213, निर्दलीय सालम को 1769, निर्दलीय सुवालाल गुंजल को 2972, निर्दलीय संगीता को 1131 मत मिलें। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 51 हजार 403 रहे।  जबकि 131 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 1946 मत पड़े।
मसूदा
मसूदा विधानसभा क्षेत्र  में भाजपा की सुशील कंवर पलाड़ा विजयी रही। पलाडा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के ब्रहमदेव कुमावत को 4475 मतों से पराजित किया।  सुशील कंवर पलाडा को 34 हजार 11  मत मिले जबकि ब्रहमदेव कुमावत को 29 हजार 536 मत मिले। यहा बसपा के गोविन्द को 2098,  भारतीय युवा शक्ति के कमलेश को 1066,  जागो पार्टी के नारायण लाल जोशी को 646,  राष्ट्रीय लोकदल के हीरा सिंह चौधरी को 435, निर्दलीय ओमप्रकाश को 1078, निर्दलीय नवीन शर्मा को 22 हजार 186,  निर्दलीय पुष्कर नारायण त्रिपाठी को 791, निर्दलीय भंवर सिंह को 3390, निर्दलीय भंवर लाल बूला को 8433,  निर्दलीय मांगीलाल जांगिड को 1838, निर्दलीय रामचन्द्र को 28447,  निर्दलीय वाजिद को 20690,  निर्दलीय शान्ति लाल को 10622  मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 65 हजार 267 रहे।  जबकि 113 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2676 मत पड़े।
केकड़ी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के शत्रुघ्न गौतम विजयी रहे। इन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के डांॅ रघु शर्मा को 8 हजार 867 मतो से हराया।  शत्रुघ्न गौतम को 71292 मत मिले जबकि डांॅ रघु शर्मा को 62 हजार 425 मत मिले। एनसीपी के बाबूलाल सिंगारिया को 17 हजार 35, बसपा के सोराम को 1043, लोकदल के कमलेश कुमार माली को 311, बहुजन संघर्ष दल के चन्द्रप्रकाश लोहार को 584, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के रामप्रसाद को 466, सपा के बालूराम जाट को 287, एनपीपी के सूरजकरण को 918, निर्दलीय गीता देवी को 1267 एवं महेश कुमार पोपटानी को 1480 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 57 हजार 108 रहे।  जबकि 85 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2598 मत पड़े।
जयपुर जिले के दूदू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने कांग्रेस को 33 हजार 720 मतों से पराजित किया। भाजपा के प्रेमचंद को 86 हजार 238 जबकि कांग्रेस के हजारी लाल नागर को 52 हजार 519 वोट प्राप्त हुए।
ज्ञातव्य है कि कांग्रेस ने पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी सचिन पायलट ने भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी को 76 हजार 135 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया था। कुल 14 लाख 52 हजार 490 मतदाताओं वाले इस संसदीय क्षेत्र में पड़े 7 लाख 70 हजार 875 मतों में सचिन को 4 लाख 5 हजार 575 और किरण को 3 लाख 29 हजार 440 मत मिले। पिछले छह चुनावों में यहां कुल पांच बार भाजपा के प्रो. रासासिंह रावत जीते थे और यह भाजपा का गढ़ सा बन गया था, जबकि एक बार कांग्रेस की प्रभा ठाकुर ने उन्हें 5772 मतों से हरा कर इसे ध्वस्त किया था। कुल 7 लाख 71 हजार 160 वैध मतों में से बसपा के रोहितास को 9 हजार 180, जागो पार्टी के इन्द्रचन्द पालीवाला को 7 हजार 984 तथा निर्दलीय उम्मीदवार ऊषा किरण वर्मा को 4 हजार 670, नफीसुद्दीन मियां को 3 हजार 134, मुकेश जैन को 2 हजार 601 तथा शांति लाल ढाबरिया को 8 हजार 576 मत मिले। कुल 171 मत अवैध हुए, 34 टेण्डर मत गिरे और कुल मतदान 7 लाख 71 हजार 502 मतों का हुआ । पोस्टल बैलट पेपर 454 में 178 किरण माहेश्वरी को, 104 सचिन पायलट को व एक मत रोहितास को मिला। कुल 171 पोस्टल बैलट पेपर अवैध हुए।
यहां यह बताना भी प्रासंगिक रहेगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पांच क्षेत्रों पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी व दूदू पर कांग्रेस का कब्जा था और मसूदा क्षेत्र में जीते निर्दलीय विधायक ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा था, जबकि भाजपा के पास केवल दो सीटें अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण थीं। पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को 3 लाख 72 हजार 332 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 3 लाख 54 हजार 536 वोट मिले। इस प्रकार कांग्रेस की बढ़त 17 हजार 796 बनी हुई थी। इस बढ़त को 76 हजार 135 तक बढ़ा कर कांग्रेस के सचिन पायलट ने जीत दर्ज की थी।
-गिरधर तेजवानी