रविवार, 9 अगस्त 2015

कामना पेसवानी किसे नुकसान पहुंचाएंगी, पता नहीं..

वार्ड 21 में निर्दलीय प्रत्याशी कामना पेसवानी कांग्रेस या भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगी, ये कहना बहुत मुश्किल है। असल में वे हैं तो कांग्रेसी, मगर टिकट नहीं मिलने के कारण चुनाव मैदान में हैं। उनकी पहचान एक  बिंदास सामाजिक कार्यकर्ता की है। इस सिंधी बहुल वार्ड में वे जाहिर तौर पर सिंधी वोटों में ही ज्यादा सेंध मार सकती हैं। लगता तो यही है कि वे अपने प्रभाव से जिन सिंधियों के वोट हासिल करेंगी, वे भाजपा के खाते से ही निकलेंगे, चूंकि सिंधी अमूमन भाजपा मानसिकता के हैं। यदि कांग्रेस पृष्ठभूमि की वजह से अन्य जातियों के कांग्रेसी वोट भी हासिल किए तो उसका नुकसान कांग्रेस की रश्मि हिंगोरानी को होगा। कदाचित वे रश्मि से नाराज मतदाताओं के भी वोट हासिल कर लें, क्योंकि रश्मिा मौजूदा पार्षद हैं और एंटी इंकंबेसी तो होती ही है। कुल मिला कर निर्दलीय कामना पेसवानी के बारे में आकलन करना कठिन है कि वे कितने वोट झटकेंगी। वजह ये कि निर्दलीय प्रत्याशी को आसानी से वोट नहीं मिलते। अगर मिलते भी हैं तो खुद के व्यवहार और बलबूते पर। यूं सामाजिक कार्यकर्ता के नाते जमीन पर पकड़ तो है, मगर वह वोटों में कितनी तब्दील होती है, कुछ कहा नहीं जा सकता। हां, इतना पक्का है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी तो समीकरणों को तो प्रभावित कर ही सकती हैं।
रहा सवाल भाजपा के मोहन लालवानी का तो बताया जाता है कि उनकी छवि तो अच्छी है, मगर फील्ड पर उतनी पकड़ नहीं। चुनाव प्रचार में साधन कितने झौंक पाएंगे, इस पर भी असमंजस है। असल में यहां डॉ. धर्मू लौंगानी को टिकट की ऑफर थी, मगर उन्होंने अरुचि दिखाई, इस पर उनकी ही सलाह पर उनको टिकट दे दिया गया। अगर खुद डॉ. धर्मू लौंगानी मैदान में होते तो उनकी जीत पक्की थी, क्योंकि डाक्टर होने के नाते उनकी सेवाएं लोगों के जेहन में हैं। उनकी तुलना में मोहन लालवानी कमजोर हैं। यहां देखने वाली बात ये होगी कि शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी समर्थक उनका कितना साथ देते हैं। अगर साथ नहीं देते तो वे किसे तरजीह देंगे, रश्मि को या फिर कामना को, कुछ पता नहीं।
उधर पार्षद रश्मि हिंगोरानी की छवि अच्छी व सीधी सादी महिला की है, मगर उनकी निर्भरता सिंधियों की बजाय, अन्य जातियों के वोटों पर ज्यादा है। साधन संपन्नता की कोई कमी नहीं है। रिपोर्ट कार्ड भी अच्छा ही है। ज्ञातव्य है कि वे विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से टिकट की दावेदार थीं और इस चुनाव में खुद को मेयर पद के दावेदार के रूप में प्रोजेक्ट कर रही हैं।
पार्टी के लिहाज से देखें तो यह वार्ड भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का है, क्योंकि उसे तकलीफ ये है कि भाजपा मानसिकता के सिंधियों के बाद भी इस इलाके से एक बार कांग्रेस जीत गई। इस कारण इस बार वह किसी भी सूरत में जीत दर्ज करवाना चाहती है।
-तेजवानी गिरधर
7742067000

संदीप तंवर ने दिया बीपीएल पार्टी को धोखा

बीपीएल पार्टी के वार्ड 52 के प्रत्याशी संदीप तंवर ने अपनी पार्टी को धोखा देते हुए भाजपा के भागीरथ जोशी को अपना समर्थन दे दिया है। ज्ञातव्य है कि वे ऐसे पहले उम्मीदवार हैं, जिन्होंने कोई बीस दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे बीपीएल पार्टी के प्रत्याशी हैं, हालांकि तब तक पार्टी की ओर से कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बाकायदा अपने समर्थकों से अपेक्षा की थी कि वे उनका साथ देंगे। हालांकि ये पता नहीं लग पाया कि आखिर उन्होंने पाला कैसे बदला, मगर उनके इस कदम से बीपीएल पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें कोस रहे हैं। वाट्स ऐप पर तो उनके बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है कि वे धोखेबाज हैं। धोखा इसलिए कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐन मौके पर अपना नाम वापस ले लिया। यदि वे पहले ही चुनाव न लडऩे का निर्णय कर लेते तो कम से कम पार्टी को किसी और को प्रत्याशी बनाने का मौका मिल जाता।
बहरहाल, उनके जोशी के समर्थन में मैदान में हटने से जोशी को फायदा मिलना ही है। मगर यह बीपीएल पार्टी की एक रणनीति भूल ही मानी जाएगी कि इतने कच्चे खिलाड़ी पर हाथ क्यों धर दिया। इस वाकये से यह तो समझ में आता ही है कि शायद पार्टियां इसीलिए नाम तय होने के बाद भी आखिर में ही सिंबल देती हैं, ताकि दावेदार को किसी प्रकार का नाप-तौल करने का मौका न मिले।
-तेजवानी गिरधर
7742067000