रविवार, 1 जनवरी 2012

आधी अधूरी है यूआईटी की वेबसाइट



अजमेरनगर सुधार न्यास की वेबसाइट लंबे समय से आधी-अधूरी पड़ी है। इस ओर न तो न्यास के जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान दिया है और न ही नए सदर नरेन शहाणी भगत की नजर पड़ी है
देखिए उनकी बानगी:-
1. न्यास का वार्षिक बजट: वर्ष 2007-08 का तो उपलब्ध है, आगे का नहीं।
2. नियमन के सम्बन्ध में नवीनतम सक्र्यूलर, रेट, नियमन शुल्क, विकास शुल्क, एकमुश्त लीज मनी आदि के जो प्रस्ताव न्यास की बैठक में पारित किए गए, उनका विवरण उपलब्ध नहीं है।
3. वेबसाइट पर गत दो तीन वर्ष की प्रोसीडिंग उपलब्ध होनी चाहिए, परन्तु किसी भी मीटिंग की प्रोसीडिंग उपलब्ध नहीं है।
4. न्यास की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों का विवरण: न्यास की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के नाम मय फोन व मोबाइल नम्बर उपलब्ध होने चाहिए, मगर कुछ के उपलब्ध नहीं हैं। यहां तक कि शाखाओं की सूची तक अधूरी है। जनता को यह मालूम होना चाहिए कि किस विभाग में कितने व कौन- कौन कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, यह भी जानकारी दी जानी चाहिए कि कौंनसा कर्मचारी किस शाखा में कब से कार्यरत है।
5. ट्रस्ट एवं ट्रस्टी बाबत कॉलम के अन्तर्गत सूचना दी गई है कि वर्तमान में इस कॉलम हेतु कोई सूचना नहीं है।
6. वेबसाइट पर यह जानकारी नहीं दी गई है कि न्यास ने अब तक किन-किन योजनाओं पर कार्य किया है तथा वे कब पूरी हुईं। उन योजनाओं में से किन योजनाओं को नगर निगम को हस्तांंतरित कर दिया गया।