शनिवार, 9 अगस्त 2014

कवि गौड़ की पहल पर अजमेर में होगा साहित्कारों का समागम

अजमेर। अगले माह यहां साहित्यकारों का विशाल संगम होगा। संभवत: इस प्रकार का समागम अजमेर के इतिहास में पहली बार हो रहा है। अजमेर लिटरेचर फेस्टीवल-2014 के नाम से हो रहा यह आयोजन माखूपुरा-परबतपुरा बाइपास स्थित बिड़ला सिटी वाटर पार्क में 4 से 6 सितंबर तक होगा। अजमेर लिटरेरी सोसायटी की ओर से आयोजित इस फेस्टीवल में देश-विदेश से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, समाजसेवी और बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे। बेशक इस आयोजन से अजमेर के साहित्कारों को बहुत कुछ सीखने-समझने का मौका मिलेगा और साहित्य के क्षेत्र में अजमेर का नाम भी चमकेगा।
संस्था के मीडिया प्रभारी गजेंद्र बोहरा ने बताया कि समारोह का उद्घाटन फिल्म निदेशक पदमश्री मुजफ्फर अली करेंगे। फेस्टीवल में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी, राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रेम भंडारी, फिल्मकार मीरा अली सहित विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान भाग लेंगे। संयोजक रासबिहारी गौड़ ने बताया कि ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह, हिंदी की वरिष्ठ कथाकार मृदुला गर्ग, वरिष्ठ आलोचक कवि अशोक वाजपेयी, जनसत्ता के प्रधान संपादक साहित्यकार ओम थानवी, मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त अरुणा रॉय, वरिष्ठ राजनीतिक चिंतक पुरुषोतम अग्रवाल, हाईकोर्ट के पूर्व जज शिव कुमार शर्मा, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक नंद भारद्वाज, उपनिदेशक कृष्ण कलपित, वरिष्ठ कवि शीन काफ निजाम और आलोक श्रीवास्तव सहित 50 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी समारोह में भाग लेंगे।
बोहरा ने बताया कि लिटरेचर फेस्टीवल की खास बात यह होगी कि इसके हर सत्र को अजमेर की कला, साहित्य और संस्कृति से जोड़ कर एक नया रूप दिया जाएगा। फेस्टीवल में प्रवेश के लिए पंजीयन अजमेर लिटरेरी सोसायटी की वेबसाइट www.ajmerlit.org पर कराया जा सकता है।
सोसायटी सदस्य सोमरत्न आर्य ने बताया कि इस त्रिदिवसीय समारोह में विभिन्न विषयों पर दो दर्जन से अधिक सत्र रखे गए हैं। आगाजे गुफ्तगू, सूफीमद प्रेमतत्व, राजस्थान लोक की चुनौतियां, खबरें-उत्पाद पाठक-उपभोक्ता, साहित्य में संप्रेषण, स्त्री तुम कौन हो, सच बोलने के खतरे, अच्छे दिनों की राजनीति, सोशल मीडिया की सामाजिकता और अहिंसक आंदोलन के नैतिक मूल्य सहित अन्य ज्वलंत विषयों पर विमर्श होंगे। संस्था के संयोजक प्रसिद्ध हास्य कवि, लॉफ्टर चैलेंज फेम रासबिहारी गौड़ हैं, जिनकी पहल पर ही यह आयोजन हो रहा है। देशभर में फैले अपने संपर्कों के जरिए वे इसे सफल बनाने में जुट गए हैं। ज्ञातव्य है कि इससे पहले वे अजमेर में जस्ट हास्यम जैसे बड़े और शानदार आयोजनों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।