गुरुवार, 30 जुलाई 2015

नरेश सारवान वार्ड 17 से कांग्रेस के प्रबल दावेदार

अजमेर नगर निगम के आगामी 17 अगस्त को होने जा रहे चुनाव में वार्ड 17 से कांग्रेस की ओर से नरेश सारवान की प्रबल दावेदारी है। एनएसयूआई जीसीए के पूर्व अध्यक्ष और यूथ कांग्रेस राजस्थान के सचिव सारवान के पक्ष में सबसे बड़ा पहलु ये है कि वे स्थानीय हैं और लंबे अरसे से यहां सक्रिय हैं।  इसके अतिरिक्त उनके वाल्मिकी समाज के तकरीबन नौ सौ वोट हैं, जो कांग्रेस मानसिकता के माने जाते हैं। सारवान पर कांग्रेस नेता हेमंत भाटी का वरदहस्त बताया जाता है। जानकारी ये भी है कि यहां पूर्व पार्षद सुनील केन, जिन्हें कि चुनाव प्रबंधन का पूरा ज्ञान है, ने भी खम ठोक रखा है, मगर उनके साथ दिक्कत ये आ सकती है कि वे स्थानीय नहीं है। ज्ञातव्य है कि सुनील केन की पत्नी श्रीमती नीता केन इस वक्त वार्ड 15 से पार्षद हैं, मगर उनका वार्ड अब 19 हो गया है। नया वार्ड 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, मगर वे वार्ड 17 से दावेदारी कर रहे हैं। देखने वाली बात ये है कि टिकट लेने के मामले में सारवान और केन में से कौन बाजी मार ले जाता है।