सोमवार, 25 जुलाई 2016

क्या रामचंद्र चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है?

हाल ही संगठन व सरकार के कार्यों की समीक्षा सहित जिलों की बूथ समितियों के सम्मेलन सम्पन्न करवा कर बूथ इकाइयों के सुदृढ़ीकरण के लिए अजमेर आये मंत्रियों व प्रदेश पदाधिकारियों के समूह की मौजूदगी में हुई एक बैठक में देहात जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को देख कर भाजपाई चौंक गए। सभी की जुबान पर एक ही सवाल था कि क्या चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है? और की है तो कब, क्योंकि अब तक तो इस आशय की जानकारी कभी सार्वजनिक रूप से सामने आई नहीं है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से नाइत्तफाकी के चलते पिछले लोकसभा चुनाव में चौधरी ने कांग्रेस छोड़ कर पायलट की जम कर खिलाफत की। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा की एक सभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में मंच पर रह कर शिरकत भी की, हालांकि उन्होंने तब भी भाजपा ज्वाइन नहीं की थी। इस कारण सभी को यही जानकारी थी कि वे भाजपा में नहीं आए हैं। यदि गुपचुप भाजपा की सदस्यता का फार्म भर भी दिया हो तो किसी को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में चौधरी का भाजपा की बैठक में मौजूद रहना चौंकाने वाला ही था। यहां बता दें कि इस बैठक में सिर्फ पहली पंक्ति के नेताओं को ही आने की इजाजत थी। निचले स्तर के भाजपा पदाधिकारी भी इसमें नहीं बैठ पाए थे। ऐसी बैठक में चौधरी की मौजूदगी ने उनके भाजपा में शामिल हो जाने संबंधी सवाल पैदा किया है।
-तेजवानी गिरधर
7742067000