सोमवार, 25 अप्रैल 2016

देवनानी के हटने से भदेल खेमे में खुशी

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी को अजमेर के प्रभारी मंत्री पद से हटा कर चूरू का प्रभारी मंत्री बनाये जाने से एक ओर जहां भाजपा के महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल खेमे में खुशी है, वहीं जिला प्रशासन के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है। भदेल खेमा इस कारण खुश है कि देवनानी का जिला प्रशासन में सीधा दखल समाप्त हो गया है और राज्य मंत्री के नाते अब दोनों मंत्री प्रशासन के लिए बराबर हो गए हैं। जिला प्रशासन को परेशानी इस कारण महसूस हो रही है कि अब उसे दोनों का बराबर तवज्जो देनी होगी, वरना पहले प्रभारी मंत्री के नाते केवल देवनानी की बात मानने का बहाना मिला हुआ था। वह बड़ी आसानी से अनिता को नजरअंदाज कर रहा था और देवनानी खेमे के भाजपा नेता व कार्यकर्ता मजे में थे।
हालांकि भदेल खेमा इस वजह से खुश है कि देवनानी का कद कम हुआ है, अजमेर जिले के संदर्भ में यह सही भी है, मगर ऐसा अकेले देवनानी के साथ नहीं हुआ है, नीतिगत फैसले के तहत हर उस मंत्री को प्रभारी मंत्री पद से हटा कर अन्य जिले में लगा दिया गया है, जो कि गृह जिले में प्रभारी बने हुए थे। हां, इस निर्णय से सरकार की वह नीतिगत त्रुटि स्पष्ट रूप से उजागर हो गई कि उसने प्रभारी मंत्री बनाये जाने के दौरान यह ख्याल क्यों नहीं रखा कि गृह जिले के मंत्री को प्रभारी मंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए था। जाहिर तौर पर इससे अनेक विसंगतियां उत्पन्न हुईं। विशेष रूप से अजमेर जिले में। यहां देवनानी के बराबर की राज्य मंत्री अनिता भदेल का कद केवल इस कारण कम था क्योंकि जिला प्रशासन को प्रभारी मंत्री के नाते देवनानी को ही तवज्जो देनी पड़ती थी। खैर, अब जब कि उसके लिए दोनों बराबर हैं तो जाहिर तौर पर शहर से जुड़े हर मसले पर विवाद की स्थिति में संतुलन बनाना कठिन होगा और उसे नए प्रभारी मंत्री हेम सिंह भडाणा अथवा मुख्यमंत्री वसुंधरा का मुंह ताकना होगा।
बहरहाल, इस बदलाव से अनिता भदेल खेमा बहुत खुश है, जो कि इस फिराक में था कि कब देवनानी का कद कम हो। उसे इस बात की भी खुशी है कि देवनानी को ऐसे जिले का प्रभारी बनाया गया है, जो चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ का गृह जिला है। यह सर्वविदित है कि राठौड़ ताकतवर मंत्री हैं और वसुंधरा के करीबी हैं। ऐसे में देवनानी चाह कर भी चुरू में मनमानी नहीं कर पाएंगे।
-तेजवानी गिरधर
7742067000, 8094767000