शनिवार, 28 जनवरी 2012

वेब न्यूज पोर्टल अजमेरनामा लोकार्पित




इंटरनेट पर नए न्यूज पोर्टल अजमेरनामा का लोकार्पण शनिवार को मसाणिया भैरवधाम, राजगढ़ के प्रमुख उपासक श्री चंपालाल जी महाराज ने स्वामी कॉम्पलैक्स में आयोजित एक समारोह में कंप्यूटर का बटन दबा कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के जरिए अजमेर को पूरे विश्व में विशिष्ट पहचान मिलेगी और विदेश में बैठे अजमेर के प्रेमी यहां की खबरों से तुरंत वाकिफ हो सकेंगे।
समारोह के विशिष्टि अतिथि पूर्व सांसद श्री औंकारसिंह लखावत ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी की शुरू से अलग पहचान रही है और इस पोर्टल के माध्यम से इसमें और इजाफा होगा। उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वालों को चेताया कि उन्हें अब अपने आपको पारदर्शी बना लेना चाहिए, वरना जिस तेज गति से मीडिया अब इलैक्टोनिक संचार माध्यम से आगे बढ़ रहा है और इंटरनेट के जरिए मोबाइल फोन तक पहुंच चुका है, सार्वजनिक जीवन में की गई हर गलती पकड़ ली जाएगी। नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया ने कहा कि इस पोर्टल से अजमेर वासियों में इंटरनेट के बारे जागृति आएगी और अजमेर के विकास में इसका बेशक योगदान रहेगा। नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री नरेन शहाणी भगत ने कहा कि पोर्टल के जरिए दूर विदेश में बैठे अजमेर वासी को यहां की खबरें आसनी से मिल सकेंगी। इससे अजमेर वासी एक दूसरे के और नजदीक आएंगे। विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया के कदम मिलाते हुए आरंभ हुए इस पोर्टल से अजमेर का नाम रौशन होगा। मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी समूह के एमडी श्री कंवलप्रकाश ने मीडिया के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यूं तो ख्वाजा साहब की दरगाह व तीर्थराज पुष्कर की बदौलत अजमेर सांप्रदायिक मिसाल के रूप में गिना जाता है, लेकिन अजमेरनामा पोर्टल इंटरनेट की दुनिया में जल्द ही अजमेर को विशेष पहचान दिलाने में कामयाब होगा।
पोर्टल के एडिटोरियल हैड गिरधर तेजवानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अजमेर की राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों पर केन्द्रित इस पोर्टल में न केवल अजमेर के ताजा-तरीन समाचार होंगे, अपितु विश्व, राष्ट्र व प्रदेश के प्रमुख घटनाक्रम के साथ खेल, व्यापार, मनोरंजन, ज्योतिष, स्वास्थ्य और साइंस एंड टैक्नोलॉजी की नवीनतम जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। इस पर प्रमुख समाचारों की वीडियो क्लीपिंग भी देखी जा सकेंगी। जल्द ही इसी पोर्टल के जरिए अजमेर एट ए ग्लांस पुस्तक का पोर्टल भी देखा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त फोन कॉल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं शुरू करना भी प्रस्तावित है।
इस मौके पर एनडीटवी के अजमेर रीजन हैड मोइन खान ने पोर्टल के फीचर का लाइव शो किया। श्री चंपालाल जी महाराज ने पोर्टल को डवलप व डिजायन करने वाले टैक्नोक्रेसी के मुबारक खान को माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। समारोह के आरंभ में सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। समारोह का संचालन श्रीमती माधवी स्टीफन ने किया।