सोमवार, 12 दिसंबर 2016

अजमेर का एक भी नेता भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों में शामिल नहीं

प्रदेश भाजपा की ताजा घोषित कार्यकारिणी में अजमेर के एक भी नेता को कोई पद नहीं दिया गया है। हालांकि पूर्व में महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल उपाध्यक्ष थीं, मगर उन्हें एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले के तहत हटा दिया गया है। अब एक भी पदाधिकारी नहीं रहा। संगठन के लिहाज से यह वाकई गंभीर है। मगर समझा जाता है कि इसकी वजह ये है कि सरकार में अजमेर के नेतृत्व को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जा चुका है। जिले के सात विधायकों में से दो राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी व श्रीमती अनिता भदेल व एक संसदीय सचिव सुरेश रावत पहले से थे, शत्रुघ्न गौतम को भी संसदीय सचिव बना दिया गया। उनके अतिरिक्त राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकारण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत व राजस्थान किसान आयोग का अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट हैं। संभवत: पहली बार सरकारी स्तर पर अजमेर को इतना राजनीतिक महत्व मिला है। शायद इसी कारण प्रदेश संगठन में किसी को एडजस्ट करने की जरूरत नहीं समझी गई।