गुरुवार, 24 मार्च 2016

अनिता जी भले ही श्रद्धासुमन अर्पित न करें, मगर अंत्येष्टि तो हो ही चुकी

पिछले दिनों जवाहर रंगमंच पर फागुन महोत्सव में हास्य-व्यंग्य के दौरान एक दिलचस्प और काबिल ए गौर वारदात हुई। एक ओर जहां भाजपा व कांग्रेस के सभी नेताओं ने स्मार्ट सिटी के पुतलाकार शव पर पुष्पांजलि अर्पित की, वहीं महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रूखे स्वर में साफ इंकार कर दिया। उनका कहना था कि स्मार्ट सिटी का सपना खत्म नहीं हुआ है और आगे चल कर यह जरूर पूरा होगा, इस कारण वे पुष्पांजलि अर्पित नहीं करेंगी। यकायक उनके इस रवैये से मंच संचालक सकपका गए। यह कह कर कि अच्छा जवाब, उन्होंने माहौल को गंभीर होने से बचा लिया, मगर यह वारदात वहां मौजूद दर्शकों में गहरे तक प्रवेश कर गई।
सब जानते हैं कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की जो घोषणा हुई, उसे जमीन निगल गई या आसमान खा गया, अब तक कुछ अता-पता नहीं। वह अब भी कहीं मौजूद है तो पता नहीं, मगर कम से कम इस बारे में अधिकृत तौर पर जिन मंत्रियों व अफसरों को जानकारी होनी चाहिए, वे चुप भी हैं। बाद में शुरू हुई देशभर के एक सौ शहरों को स्मार्ट बनाने की कवायद में पहले दौर के बीस शहरों में भी अजमेर का नाम नहीं आ पाया। कुल मिला कर फिलवक्त सच यही है कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का जो ऐलान हुआ था, उसकी अंत्येष्टि हो चुकी है।
हुआ यूं कि फागुन समारोह समिति ने इस बार स्मार्ट सिटी बनने की कवायद की विफलता को ही केन्द्र में रखा। जाहिर तौर यह हंसी-ठिठाली के साथ व्यंग्य का भी कार्यक्रम था। इसे हल्के में ही लिया गया, लिया ही जाना चाहिए, मगर श्रीमती भदेल इस कार्यक्रम में अपना पद साथ ही लेकर आईं। इस कारण उन्हें बहुत बुरा लगा कि उनकी सरकार की विफलता को इस प्रकार व्यंग्यात्मक तरीके से प्रदर्शित किया गया। वे अड़ गईं कि वे तो पुष्पांजलि अर्पित नहीं करेंगी। बेशक पार्टी और सरकारी लाइन पर पूरी तरह से खरी मानी जाएंगी, मगर इस कड़वी सच्चाई को कोई भी अस्वीकार नहीं कर सकता कि फिलवक्त अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने की भ्रूण हत्या हो चुकी है। इसे कोई स्वीकार करे या नहीं। अगर ये सच नहीं है तो क्या वजह है कि स्मार्ट सिटी को लेकर मीडिया में भाजपा सरकार और उसके नेताओं की इतनी छीछालेदर के बाद भी वे चुप क्यों हैं? उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि जिस स्मार्ट सिटी के सपने को दिखा कर उन्होंने नगर निगम चुनाव में वोट बटोरे, उसका आखिर हुआ क्या?
बहरहाल, इस मामले में राजस्थान पुरा धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने पूरी संजीदगी के साथ कहीं न कहीं तालमेल के अभाव को स्वीकार किया और विश्वास जताया कि सभी नेता मिल कर अजमेर के स्मार्ट सिटी के सपने को साकार करेंगे।
-तेजवानी गिरधर
7742067000
8094767000

यानि कि लाला बन्ना अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ही

अजमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ लाला बन्ना आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ही। इसकी घोषणा स्वयं उन्होंने की है। हालांकि यह घोषणा जवाहर रंगमंच पर हुए फागुन समारोह में हास्य-व्यंग्य के दौरान की, जिसे कायदे से बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए, मगर जिस शिद्दत के साथ उन्होंने एक सवाल में आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव में डंका बजाने का ऐलान किया, उस पर यकीन करना ही होगा। उनकी शब्दावली और बॉडी लैंग्वेज साफ तौर पर यह जाहिर कर रही थी कि नगर निगम चुनाव के दौरान मेयर पद का चुनाव उन्होंने जिस तरह से हारा, उसकी आग उनमें अब भी कायम है। उन्हें सिर्फ वक्त का इंतजार है, अभी भले ही चुप बैठे हों।
असल में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी गंभीर दावेदार थे। इस वजह से हर अजमेर वासी के मन में यह सवाल है कि मेयर पद का चुनाव हारने और भाजपा से बाहर हो जाने के बाद वे क्या करने वाले हैं? इसी से जुड़े सवाल ये भी हैं कि क्या वे फिर से भाजपा में आएंगे या फिर कांग्रेस टिकट लेने की कोशिश करेंगे? क्या इन दोनों का टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे? जाहिर तौर पर ये सवाल भविष्य के गर्भ में छिपे हुए हैं, मगर इतना तय माना जा रहा है कि वे यूं ही चुप बैठ जाने वाले नहीं हैं। गैर सिंधीवाद की मुहिम से जुड़े लोग भी उन्हें चुप नहीं बैठने देने वाले। इसी कड़ी में भाजपा पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत का नाम भी चर्चा में रहा है, मगर लाला बन्ना एक आइकन के रूप में उभर चुके हैं। उनकी अच्छी फेन फॉलोइंग भी है। फागुन समारोह में उन्होंने जब घोषणा कर ही दी है तो जाहिर तौर पर उनके पास इसका रोड मैप भी तैयार होगा ही। देखते हैं 2018 में क्या होता है? क्या अजमेर का यह उभरता हुआ सितारा उस चुनाव में अजमेर के राजनीतिक आसमान में चमकता है या फिर उनकी गणित मेयर चुनाव की तरह गड़बड़ा जाती है?
-तेजवानी गिरधर
7742067000
8094767000