मंगलवार, 28 दिसंबर 2010

समीकरण गड़बड़ाने को किया यूसुफ गड़बड़ ने दावा

मुस्लिम वक्फ बोर्ड के सदर के लिए आगामी 28 दिसम्बर को होने जा रहे चुनाव की रंगत परवान पर है। यूं तो इस पद के लिए सेवानिवृत्त आईजीपी लियाकत अली ने खम ठोक रखा है और विधायक जाकिर हुसैन भी एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, मगर यूसुफ गड़बड़ ने भी दावा करके चुनावी समीकरणों को गड़बड़ा दिया है। असल में गड़बड़ उनका सरनेम नहीं है, बल्कि लोगों ने जबरन उनके नाम के साथ यह तखल्लुस जोड़ दिया है। दरगाह इलाके में इस प्रकार के तखल्लुस जोडऩा आम बात है। किसी को कबूतर तो किसी को टेण्या, किसी को डंठल तो किसी को टकला के नाम से जाना जाता है।
खैर, बात चल रही थी, यूसुफ गड़बड़ की। यूं वे पेशे से हैं तो महज रोडवेज के पंप ऑपरेटर, मगर सरवाड़ में स्थित दरगाह ख्वाजा फकरुद्दीन चिश्ती के आरजी मुतवल्ली होने के कारण उनकी माली हालत खासी तगड़ी है। इसको लोग उन पर दरगाह में वित्तीय गड़बड़ के आरोपों से जोड़ कर देखते हैं। यानि चुनाव जीतने के लिए पैसा पानी की तरह बहाने का माद्दा रखते हैं। जहां तक रसूखात का सवाल है, इन दिनों उन्होंने केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा व पुष्कर विधायक पति हाजी इंसाफ अली का पल्लू थाम रखा है। कुछ छुटभैये भी उनके साथ हैं। किसी जमाने में जरूर मसूदा के पूर्व विधायक हाजी कयूम खान के खेमे में थे। असल बात तो यह है कि हाजी कयूम खान की बदौलत ही मुतवल्ली और वक्फ बोर्ड सदस्य भी बने, लेकिन आजकल वे अपने आपको कयूम खान से भी बड़ा नेता मानते हैं। विधायक स्तर के नेता को सीढ़ी बना कर इस्तेमाल करने वाला कितना शातिर हो सकता है, इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। बहरहाल, कयूम खान से नाइत्तफाकी के बाद उन्होंने इंसाफ अली का सहारा ले लिया है।
हालांकि इस पद के दमदार दावेदार लियाकत अली ही माने जा रहे हैं, क्योंकि उन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आशीर्वाद है। चुनाव भले ही लोकतांत्रिक प्रणाली से वोटों के जरिए होंगे, मगर माना जाता है कि जिसे गहलोत चाहेंगे, वही काबिज होगा। इसकी वजह ये है कि जिनको भी गहलोत ने वक्फ बोर्ड सदस्य बनाया है, वे भला गहलोत से बाहर कैसे जा सकते हैं। गहलोत जिसे चाहेंगे, उसे ही वोट देने का इशारा कर देंगे। बावजूद इसके यूसुफ गड़बड़ के मैदान में उतर जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। देखते हैं वे गड़बड़ करने में कामयाब हो पाते हंै या नहीं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें