मंगलवार, 10 मई 2011

अजमेर की बहबूदी के लिए अजमेर फोरम का गठन

हाल ही अजमेर कुछ बुद्धिजीवियों के एक समूह ने ऐतिहासिक अजमेर को उसका पुराना गौरव पुन: दिलाने और अनेकानेक समस्याओं से जूझते नागरिकों को निजात दिलाने के लिए आवाज बुलंद करने व संघर्ष करने के मकसद से पूर्णत: गैर राजनीतिक अजमेर फोरम नामक मंच का गठन किया।
इस मंच की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि न तो इसका कोई एक नेता होगा और न ही पदाधिकारी। मंच की गतिविधियों को सुव्यवस्थित रखने के लिए एक कोर कमेटी जरूर गठित की जाएगी, मगर किसी का एकल नेतृत्व नहीं होगा। मंच सामूहिक नेतृत्व के रूप में काम करेगा। सभी निर्णय आपसी सहमति से किए जाएंगे। उसके सदस्य कोई भी कार्य करने पर उसके समाचार के साथ अपना नाम अखबारों में प्रकाशित करवाने से परहेज रखेंगे। अव्वल तो फोरम के रूटीन के कामकाज की खबरें प्रकाशित नहीं करवाई जाएंगी। अगर आम जनता की भागीदारी की अत्यंत आवश्यकता हुई, तभी समाचार माध्यमों का सहयोग लिया जाएगा। फोरम की इस विशेषता को अगर चंद लफ्जों में समेटने की कोशिश की जाए तो केवल इतना कहा जा सकता है कि यह अजमेर से प्यार करने वाले और उसकी बहबूदी चाहने वाले बुद्धिजीवियों का ऐसा समूह है, जिसका मकसद काम करना होगा, प्रचार या प्रसिद्धि नहीं।
मंच की दूसरी विशेषता यह है कि यह बैठकों, पत्र-व्यवहार अथवा आंदोलन में किसी भी व्यक्ति विशेष से आर्थिक सहयोग नहीं लेगा, अर्थात मंच के संचालन के चंदा एकत्रित नहीं किया जाएगा। यदि जरूरत हुई भी तो मंच के ही सदस्य आपस में मिल कर जरूरी धनराशि जुटा कर उसका उपयोग करेंगे। मंच किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने के लिए समस्या विशेष से जुड़े विषय विशेषज्ञों से भी संपर्क साधेगा, ताकि समस्या के कारणों और उसके समाधान के सभी विकल्पों का ठीक से आकलन किया जा सके। मंच राजनीतिक नेताओं का सहयोग तो लेगा, किंतु अपना स्वरूप किसी भी स्थिति में राजनीतिक नहीं होने देगा। अगर आंदोलन की जरूरत पड़ी तब भी जनचेतना जागृत कर अहिंसक और शांति पूर्ण आंदोलन किया जाएगा। मंच किसी संस्था के समानान्तर काम नहीं करेगा, अपितु अजमेर के हित से संबंधी किसी भी संस्था की गतिविधि में सहयोग भी करेगा। जब स्वयं पहल करेगा, तब भी उद्देश्य विशेष के लिए काम करने वाली संस्था का सहयोग भी बिना किसी भेदभाव के करेगा।
फोरम की पहली बैठक गत दिवस इंडोर स्टेडियम के हॉल में हुई, जिसमें शहर के अनेक संभ्रांत नागरिक मौजूद थे, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे। बैठक में अधिसंख्य वक्ताओं ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि जनता में जागृति के अभाव और सशक्त नेतृत्व की कमी के कारण अजमेर अन्य संभागीय मुख्यालयों और शहरों की तुलना में विकास नहीं कर पाया है। बैठक में शहर की समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया और उनके निराकरण पर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि पहले चरण में समस्याओं और संभावित विकास के बिंदुओं को सूचीबद्ध किया जाए और उसके बाद एक-एक करके उन पर काम किया जाए। मंच केवल जनता का ही प्रतिधित्व नहीं करेगा, अपितु यदि सरकार और प्रशासन कोई अच्छा काम कर रहे हैं तो उसमें सहयोग भी करेगा। अर्थात जनता को केवल उसके अधिकारों के प्रति ही जागरूक नहीं करेगा, अपितु नागरिकों के कर्तव्यों के प्रति भी सचेत करेगा।
उल्लेखनीय है कि यूं तो अजमेर में अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन कार्यरत हैं और वे विभिन्न मुद्दों के लिए काम कर रहे हैं, मगर पहली बार एक ऐसा मंच गठित किया गया है, जिसके किसी भी सदस्य का उद्देश्य मंच के माध्यम से सामाजिक जीवन में लोकप्रियता हासिल करना नहीं होगा। मंच अपनी लोकप्रियता की ओर भी ध्यान नहीं देगा, सिर्फ और सिर्फ काम पर ध्यान देगा। उम्मीद है यह मंच अजमेर के विकास में अपनी भागीदारी निभा कर इस ऐतिहासिक शहर को उसका पुराना गौरव फिर से दिलाने में कामयाब होगा। बैठक में दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक श्री दीनबंधु चौधरी, दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक श्री रमेश अग्रवाल, स्वामी न्यूज चैनल के एमडी कंवल प्रकाश किशनानी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व डिप्टी मेयर सोमरत्न आर्य, पीयूसीएल के डी. एल. त्रिपाठी, श्रमजीवी महाविद्यालय के प्राचार्य अनंत भटनागर, समाजसेवी महेन्द्र विक्रम सिंह, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग, उद्योगपति हेमन्त भाटी, पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शिक्षाविद् दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व पार्षद सतीश बंसल, रणजीत मलिक, डॉ. सुरेश अग्रवाल, एलआईसी के पीआरओ हरि भारद्वाज, पत्रकार एस. पी. मित्तल, गिरधर तेजवानी, संतोष गुप्ता, प्रताप सनकत, अरविंद गर्ग, संतोष खाचरियावास, बलजीत सिंह, आर. डी. कुवेरा, एन. के. जैन सीए, दिनेश गर्ग आदि मौजूद थे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. अजमेर को समस्याओं से निजत दिलाने के लिए अनेक संस्थाएं बनी. वे कुछ दिन तो चुस्त रही मगर फिर अजमेर दकस भुला दिया गया, आखिर कब तक अजमेर के साथ ऐसा होता रहेगा और ये संस्था भी नया कुछ कर पायेगी उसमे संदेह है. क्यूंकि संस्था से जुड़े सभी लोग अपने-अपने धंधों में बिज़ी रहते हैं.
    --
    आपका अपना
    विजय शर्मा,
    अजमेर -305001

    जवाब देंहटाएं