बुधवार, 2 मई 2012

जश्नेमिलादुन्नबी में मंच पर पायलट की मौजूदगी पर सवाल

अजमेर। पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली पर गत दिवस आयोजित जश्ने मिलादुन्नबी में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट के शिरकत कर मंच पर मौजूद होने पर दबे स्वर में सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि खुल कर कोई नहीं बोल रहा है, मगर भीतर ही भीतर इसकी आलोचना हो रही है।
असल में जश्ने मिलादुन्नबी की आयोजन समिति को 2009 में इसके गठन के समय मुस्लिम कांग्रेसी नेताओं के इसमें शामिल होने से यह आभास हो गया था कि भविष्य में इस धार्मिक कार्यक्रम में किसी तरह की सियासत हो सकती है, लिहाजा उसी समय सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि इस धार्मिक आयोजन में किसी भी तरह की सियासत से परहेज रखा जाएगा और आयोजनकर्ता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जारी अपने पोस्टर बेनरों में लगातार इस सूचना को प्रकाशित कर अपनी इस प्रतिबद्धता पर कायम रहेंगे और जश्न को किसी भी राजनीतिक गतिविधि से दूर ही रखा जाएगा।
हुआ यूं कि गत शुक्रवार को विश्राम स्थली पर जश्न मिलादुन्नबी का शानदार आयोजन हो रहा था और जिलेभर से लगभग 15 हजार मुसलमानों का मजमा इस धार्मिक आयोजन में शिरकत के लिये यहां मौजूद था। विश्राम स्थल पर माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में सराबोर था। नातिया कलामों से फिजाओं में रूहानियत की खुशबू की महक मे आशिके रसूल झूम रहे थे कि अचानक सायरन बजाते हुई पुलिस की जीप के साथ लाल बत्तियों की गाडिय़ों की लम्बी कतार ने विश्राम स्थल में प्रवेश किया और मंच के पास जाकर रुक गई। वहां मौजूद लोग और आयोजन समिति के कार्यकर्ता माजरा समझ पाते कि पायलट पूरे लवाजमे के साथ मंच पर पहुंच गए। उनके साथ मेयर कमल बाकोलिया, यू.आई.टी. चेयरमेन नरेन शाहनी भगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता व देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली सहित कई कांग्रेसी नेता मंच पर चढ़ गए। बताया जाता है कि लवाजमे के साथ आईं शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ भी मंच पर जा रही थीं, मगर वहां मौजूद कमेटी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंच पर जाने से रोक दिया। उनका तर्क था कि मुसलमानों के धार्मिक कार्यक्रमों में मर्दों के बीच औरतों के बैठने की कोई परंपरा नहीं है। वहां मौजूद गंज थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने मामले में हस्तक्षेप की कोशिश की मगर आयोजकों ने कार्यक्रम धार्मिक होने का हवाला देकर उन्हें चुप कर दिया। काफी बहस और जद्दोजहद के बाद आयोजन समिति के कार्यकर्ता इस बात पर राजी हुए कि नसीम अख्तर का स्वागत मंच के नीचे होगा। आखिरकार शिक्षा राज्यमंत्री का मंच के नीचे कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद शाकिर और जुल्फिकार चिश्ती ने स्वागत किया। मंच पर अंजुमन के सदर सैयद हसामुद्दीन नियाजी ने पायलट को शाल उढ़ाया।
इस पूरे घटनाक्रम से वहां मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई। मुस्लिम धर्मावलम्बी इस बात के लिये खफा थे कि सियासी लोगों को मजहबी प्रोग्राम में लाकर मंच पर बैठाना किसी ऐतबार से सही नहीं है। यह आलिमे दीन और इस्लामी विद्वानों का अपमान है, क्योंकि इस तरह के आयोजनों में मंच पर बैठना सिर्फ उनका अधिकार है।
इस सिलसिले में लोगों का मानना है कि पायलट सहित अन्य नेताओं को भले ही मजहबी रवायतों का पता न हो, मगर कम से कम इंसाफ अली तो पता था ही। उन्हें ध्यान रखना चाहिए था कि जलसे को सियासत का रंग न हासिल हो जाए। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं में इस बात की भी कानाफूसी है कि आयोजन समिति को विश्वास लिए बिना ही पायलट को मंच पर ले आया गया।
-तेजवानी गिरधर
7742067000
tejwanig@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें