शुक्रवार, 18 मार्च 2011

एसपी पांडे को किया जाएगा लाइन हाजिर


बिहार कैडर के आईपीएस जिले पुलिस कप्तान बिपिन कुमार पांडे ने अजमेर में ज्वाइन करते ही बड़ी शेखी बघारी थी कि वे सबसे पहले पुराने कांडों का खुलासा करेंगे। उनका खुलासा होना तो दूर उनके आने के बाद अनेक नए कांड पुलिस की वर्दी पर काले धब्बे की तरह चस्पा हो गए हैं। ताजा भंवर सिनोदिया हत्याकांड ने तो पुलिस की मुस्तैदी की पूरी पोल खोल दी है। सरकार भी जानती थी कि मौजूदा आईजी व एसपी के बस की बात नहीं, इस कारण तुरंत मामला एसओजी को सौंप दिया। ये दीगर बात है कि एसओजी भी अभी तो हवा में ही हाथ-पैर मार रही है। उसकी नाकायाबी का सबसे बड़ा सबूत ये है कि हत्यारों का सुराग बताने वालों को पचास-पचास हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। बहरहाल, बात चल रही थी पांडे साहब की। पुलिस महकमे में चर्चा है कि चूंकि अभी होली का माहौल है और पांडे का हटा कर यकायक किसी नए को एसपी बना दिया तो दिक्कत आएगी, इस कारण होली के तुरंत बाद पांडे को लाइन हाजिर कर दिया जाएगा।बुरा न मानो होली है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें