मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

धर्मेश जैन के सुर में सुर मिलाया सोनम किन्नर ने


नगर सुधार न्यास, अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन के लिए ये बात जरूर पीड़ादायक हो सकती है कि जयपुर के मावठा तालाब को बीसलपुर के पानी से भरे जाने के मामले में ऐतराज करने पर उनका किसी भाजपाई ने साथ नहीं दिया। खासकर दोनों भाजपा विधायकों प्रो. वासुदेव देवनानी व श्रीमती अनिता भदेल से तो उम्मीद की ही जानी चाहिए, जिनकी कि असल जिम्मेदारी है और वे आए दिन विज्ञप्ति जारी कर यह जिम्मेदारी निभाते भी हैं। संभव है विधानसभा सत्र शुरू होने के कारण वे व्यस्त हो गए हों या फिर विधानसभा में ही उठाएं। खैर, कोई बात नहीं। जैन को खुश होना चाहिए कि किसी भाजपाई ने न सही कांग्रेस विचारधारा के एक किन्नर सोनम ने उनके सुर में सुर मिलाया है। इस सिलसिले में सोनम ने बाकायदा एक बयान जारी किया है। दिलचस्प बात ये है कि सोनम को जैन का बयान इतना पसंद आया कि उसको ही हूबहू जारी कर दिया है। अपनी ओर से कुछ नया जोडऩे की जहमत नहीं उठाई है। वैसे भी जैन ने इतना परफैक्ट बयान जारी किया था कि उसमें कुछ जोडऩे-घटाने लायक था ही नहीं। बहरहाल, अजमेर वासियों के लिए यह खुशी बात है कि किसी जमाने में इलायची बाई की गद्दी के नाम से मशहूर इस शहर के एक जागरूक किन्नर ने भी अजमेर के प्रति दर्द का इजहार किया है। अजमेर वासियों और खासकर हमारे जनप्रतिनिधियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि जब एक किन्नर अजमेर के हित की बात कर सकता है तो वे क्यों नहीं? धर्मेश जैन से न सही, सोनम किन्नर से तो सबक लें, जिसके आगे-पीछे कोई नहीं है और उसका कोई स्वार्थ भी नहीं है, फिर भी जागरूक है। उन्होंने अपने नि:स्वार्थ होने का सबूत भी दिया है। जैसे ही उन्हें निगम का कामकाज पसंद नहीं आया, एक सेंकड में मनोनीत पार्षद पद को ठोकर मार दी। दीगर बात है कि वह अभी मंजूर हुआ है या नहीं। वैसे सुना है कि सोनम किन्नर अजमेर की सेवा करने के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं। जिस तेज रफ्तार से वे दौड़ रहे हैं, उससे लगता है कि वे और दावेदारों का पीछे छोड़ देंगे। अगर वे अजमेर के विधायक बन जाते हैं तो यह अजमेर के लिए निस्संदेह गौरव की बात होगी कि उनके जरिए अजमेर को उसकी पुरानी पहचान फिर हासिल हो गई जाएगी। यदि हमारे नेतागण कुछ नहीं कर पाते तो इससे बेहतर है कि सोनम किन्नर ही विधायक बन जाएं, कम से कम वे असली तो हैं।
-tejwanig@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें