बुधवार, 4 अप्रैल 2012

सीटीओ श्रीवास्वत के ईमानदारी के बखान पर बवा

वाणिज्य कर विभाग में इन दिनों एक अफसर की ईमानदारी के बखान पर बवाल मचा हुआ है। पूरा स्टाफ इसलिए परेशान है कि सीटीओ निर्वाण भारती श्रीवास्तव स्वयं के ईमानदार होने का दावा हद से ज्यादा करते हैं। उकताए स्टाफ को यह नागवार गुजर रहा है। इसी बीच किसी ने गंभीर आरोपों की शिकायत जयपुर मुख्यालय तक भेज दी, मगर कुछ दिनों बाद ही बाबू से लेकर उपायुक्त प्रशासन जेपी डांगी तक की शिकायत भी जयपुर पहुंच गई। शिकायत में सीटीओ गोकुलराम चौधरी, महेंद्र सिंह कविया, बाल मुकुंद वैष्णव, महेंद्र सिंह राठौड़ और बाबू किशोर का नाम भी है। मामला ज्यादा उलझता देख महकमे के सर्वेसर्वा आईएएस निरंजन आर्य ने अतिरिक्त आयुुक्त वेदप्रकाश जो जांच पर अजमेर भेजा। बयान लिए गए, समझाइश की गई। मगर महकमे में उपजा क्लेश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी के चलते कई कर्मचारी और अफसर एक-दूजे का तबादला करवाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। आपसी खींचतान के इस अखाड़े में इन दिनों कई तरह की पैंतरेबाजी देखने को मिल रही है। मीडिया वालों से अफसरों ने पूरी दूरी बना ली है। सवाल यह है कि जब श्रीवास्तव अपने ईमानदार होने का ठोक-बजा कर दावा करते हैं तो दूसरे अफसर और कर्मचारी कुंठित होकर स्वयं को बेईमान क्यों मान बैठते हैं। इस बात का असर उन पर क्यों इनता हो जाता है। खैर इस सवाल का जवाब तो वे ही जान सकते हैं, मगर चर्चा है कि अजमेर के वाणिज्य कर महकमे के बाबू से लेकर आला अफसर तक शहर के किसी न किसी व्यापारी को फायदा या नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही काम करता है। महकमे में सेटिंग है तो ठीक, नहीं तो कार्रवाई पक्की।
बताते हैं कि शहर में रोजाना करीब 70 से 80 लाख तक की टैक्स चोरी हो रही है। दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद से आने वाली वीडियो कोच बसों को जांचने की फुर्सत वाणिज्य कर महकमे के अफसरों को नहीं है। शहर में रोजाना सैंकड़ों ट्रक बाहर से आते हैं। माखूपुरा, परबतपुरा, गेगल व सराधना के औद्योगिक क्षेत्रों में रात के वक्त सैंकड़ों टक माल खाली करते हैं, मगर लंबे समय से कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई। जाहिर सी बात है कि महकमे को पूरी जानकारी तो है, मगर टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों को मौन सहमति देकर अफसर स्वयं की स्वार्थसिद्धि करते हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उक्त महकमे के अफसरों के लिए आम से आम व्यापारी भी खुले आम इनसे सेटिंग रखने का दावा करते हैं।
यही नहीं अंदर की बात तो यहां तक सामने आई है कि यदि कभी कोई टीम बाहर से आकर अचानक चैकिंग करती है, तो इस महकमे के ही नुमाइंदे मुखबिरी करने से भी नहीं चूकते। महकमे की यह स्थिति तब है, जब अफसर और बाबू किसी एक अफसर की ईमानदारी के बखान से परेशान हैं। यदि सभी कर्मचारी और अफसर ईमानदार होते तो शायद वे शहर में टैक्स चोरों के होंसले इतने बुलंद नहीं होते। शहर के चौराहों या चाय की थडिय़ों पर उक्त महकमे के नुमाइंदों से सेटिंग होने की बात आम व्यापारी आसानी से नहीं कर पाते। आमतौर पर उक्त महकमे को बदनाम महकमा कहा जाता है, मगर इन हालातों को देखते हुए यह लगता है कि यह महकमा आम व्यापारी की टैक्स चोरी की वजह से नहीं बल्कि अपने ही नुमाइंदों की खुदगर्जी के लिए बदनाम है।
-तेजवानी गिरधर
7742067000
tejwanig@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें