रविवार, 3 मार्च 2013

शिवशंकर हेड़ा कर रहे हैं चुनाव की तैयारी

Shiv Shankar Hedaभाजपा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से चुनाव लडऩे की पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सघन जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। उनके समर्थकों का कहना है कि उनका टिकट लगभग पक्का है। जमीनी स्तर पर उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की कितनी मांग है, इसके लिए वे प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य संस्थाओं से अपने पक्ष में हाईकमान के नाम सिफारिशी पत्र भी लिखवा रहे हैं। बेशक मौजूदा विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी भी सघन जनसंपर्क कर रहे हैं, ताकि टिकट मिलने के बाद ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े, मगर उन्हें छोड़ कर संभवत: वे पहले दावेदार हैं, जो अभी से इतने सक्रिय हैं। उनकी सक्रियता की सारे भाजपाइयों में काफी चर्चा भी है। कई लोगों ने उन्हें समर्थन देने और टिकट मिलने पर तन-मन-धन से काम करने का वादा किया है, मगर समर्थन पत्र लिख कर देने में झिझक रहे हैं। वो इस कारण कि अगर अन्य दावेदारों को पता लगेगा तो वे नाराज हो जाएंगे। उनका एक सवाल ये भी है कि यदि टिकट पक्का ही है तो फिर समर्थन पत्र लिखवाने का जरूरत क्या है? इस सिलसिले में उनका तर्क ये है कि जब पार्टी स्तर पर भी पर्यवेक्षकों के सामने अपनी राय रखनी होती है तो अधिसंख्य कार्यकर्ता गोपनीयता चाहते हैं, ताकि किसी को पता न लगे कि किसने किसकी पैरवी की है। संभव है कि हेड़ा को हाईकमान के किसी पुख्ता सूत्र ने टिकट दिलवाने का आश्वासन दिया हो, साथ ही जमीन से समर्थन पत्र भिजवाने को कहा हो, इसी कारण वे समर्थन पत्र लिखवाने पर जोर दे रहे हों, ताकि उनका दावा और मजबूत हो जाए। जो कुछ भी हो, मगर उनकी इस सक्रियता से पार्टी में खलबली मची हुई है।
ज्ञातव्य है कि हेड़ा राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। 1952 में प्रथम विधानसभा चुनाव में उनके पिताजी स्व. श्री भगवती प्रसाद हेड़ा ने अजमेर जिले के तत्कालीन झड़वासा विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। हेड़ा स्वयं 1967 से पार्टी में सक्रिय हैं। 1977 से 1980 तक जिला कार्यकारिणी सदस्य, 1981 से 1986 तक संयुक्त महामंत्री, 1987 से 1993 तक शहर जिला उपाध्यक्ष, 94 से 97 तक नगर सुधार न्यास के ट्रस्टी, 1999 से 2005 तक संघ के महानगर संघचालक, अगस्त 2006 से फरवरी 2011 तक शहर जिलाध्यक्ष और इसी दौरान 2006 से 2009 तक प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे हैं। 1989 व 1991 में अजमेर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक रहे।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें