मंगलवार, 26 मार्च 2013

नरेन शहाणी भगत के घर डाला एसीबी ने छापा

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शहाणी भगत के घर पर छापा मारा है। अचानक हुई इस कार्यवाही से भगत सकते में आ गए, वहीं यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैलने से सनसनी पसर गई। हालांकि ब्यूरो ने इस कार्यवाही को पूरी तरह से गोपनीय रखा है, मगर सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार भगत के घर बड़ी मात्रा में नकदी मिली है, जिसे गिनने के लिए स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर से नोट गिनने की चार मशीनें लगाई गई हैं। यद्यपि यह कहना अभी मुश्किल है कि नकद मिली राशि कितनी है, मगर समझा जाता है कि यह करीब दस करोड़ रुपए से अधिक होनी चाहिए। यह जांच के बाद ही पता लगेगा कि इतनी बड़ी धन राशि उनके पास कहां से आई। समझा जाता है कि भगत ने यह राशि आगामी विधानसभा चुनाव में खर्च के लिए जमा कर रखी थी। ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि भगत के धुर विरोधी एडवोकेट अशोक मटाई की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। बुरा न मानो होली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें