शनिवार, 5 अप्रैल 2014

क्या गुल खिलाएंगे नए जुड़े 79010 मतदाता?

पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बढ़े 2 लाख 27 हजार 867 मतदाता
अजमेर संसदीय क्षेत्र में आगामी 17 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में कुल 16 लाख 83 हजार 260 मतदाता वोट डाल सकेंगे। पिछली बार इनकी संख्या 14 लाख 55 हजार 339 थी। यानि कि इस बार 2 लाख 27 हजार 867 मतदाता बढ़ गए हैं। सनद रहे कि विधानसभा चुनाव-2013 में अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 4 हजार 196 थी। उस हिसाब से मात्र तीन माह में 79010 मतदाता बढ़े हैं।
इन आंकड़ों को विस्तार से देखें:- 
जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार अजमेर संसदीय क्षेत्र के दूदू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 144, किशनगढ़ में 2 लाख 39 हजार 933, पुष्कर में 2 लाख 3 हजार 626, अजमेर उत्तर में 1 लाख 93 हजार 578 एवं अजमेर दक्षिण में 1 लाख 91 हजार 678 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी तरह नसीराबाद में 1 लाख 95 हजार 289, मसूदा में 2 लाख 32 हजार 95 एवं केकड़ी में 2 लाख 19 हजार 917 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदाता किशनगढ़ व सबसे कम मतदाता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र में 14 लाख 55 हजार 339 मतदाता थे। कुल 7 लाख 52 हजार 594 पुरुष व 7 लाख 2 हजार 745 महिला मतदाता थे, इनमें से 2849 मतदाता सर्विस वोटर्स थे। दूदू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 84 हजार 379 मतदाताओं में 96 हजार 193 पुरुष व 88 हजार 186 महिला मतदाता, किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 11 हजार 617  मतदाताओं में से एक लाख 10 हजार 48 पुरुष व एक लाख एक हजार 569 महिला मतदाता, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 69 हजार 831 मतदाताओं में 87 हजार 948 पुरुष व 81 हजार 883 महिला मतदाता, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 65 हजार 695 मतदाताओं में 85 हजार 820 पुरुष व 79 हजार 875 महिला मतदाता, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 63 हजार 116 मतदाताओं में 85 हजार 584 पुरुष व 77 हजार 532 महिला मतदाता, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 65 हजार 86 मतदाताओं में 84 हजार 877 पुरुष व 80 हजार 209 महिला मतदाता, मसूदा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख एक हजार 425 मतदाताओं में एक लाख 2 हजार 781 पुरुष व 98 हजार 644 महिला मतदाता हैं और केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 94 हजार 190 मतदाताओं में 99 हजार 343 पुरुष व 94 हजार 847 महिला मतदाता थे। यानि कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता किशनगढ़ व सबसे कम मतदाता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में थे।
बहरहाल, अब अहम सवाल ये है कि विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े मतदाता क्या गुल खिलाएंगेï? विशेष रूप से इस वजह से कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विरोधी लहर के चलते जिले की आठों सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया और भाजपा ने कांग्रेस पर करीब दो लाख वोटों की बढ़त हासिल की थी। हालांकि विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के फैक्टर अलग-अलग होते हैं, लेकिन परिणाम को लहर भी प्रभावित करेगी। अंतर ये रहेगा कि या तो लहर और बढ़ जाएगी या यथावत रहेगी अथवा कुछ कम हो जाएगी। जो भी हो, ये बढ़े हुए मतदाता कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। स्वाभाविक रूप से इसमें अधिसंख्य युवा हैं, जिन पर अन्ना आंदोलन और मोदी लहर का असर होगा।
कांग्रेस को तभी राहत मिल सकती है, जबकि मतदान प्रतिशत गिरे, मगर इसकी संभावना उतनी नहीं है, क्योंकि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि जब-जब मतदान प्रतिशत गिरता है, उसका लाभ कांग्रेस को होता है। उसकी वजह यह है कि निचले तबके के लोग तो फिर भी मतदान में रुचि लेते हैं, जबकि उच्च मध्यम वर्ग के मतदाता घरों से निकलते ही नहीं। उन पर गरमी का भी असर पड़ सकता है। मगर चूंकि मोदी लहर चल रही है, इस कारण उच्च मध्यम वर्ग खुल कर भी मतदान कर सकता है। एक अनुमान ये है कि इस बार मोदी लहर कुछ कम हो सकती है। वजह ये बताई जाती है कि कांग्रेस के खिलाफ जो जबरदस्त गुबार था, वह विधानसभा चुनाव में निकल चुका है। हालांकि आरएसएस अब भी उस जोश बनाए रखने में एडी चोटी की जोर लगा रहा है। ज्ञातव्य है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए आरएसएस ने जबरदस्त मुहिम छेड़ रखी है।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें