सोमवार, 20 जुलाई 2015

बलराम हरलानी पर है पत्नी को लड़ाने का दबाव

भाजपा नेता व अजमेर होलसेल अनाज मंडी समिति के सदस्य बलराम हरलानी पर उनके निजी समर्थक व पार्टी के कुछ कार्यकर्ता दबाव बना रहे हैं कि वे वार्ड 50 से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारें। असल में पहले यह मानस था कि अगर वार्ड सामान्य हुआ तो बलराम को लड़ाया जा सकता है, मगर आरक्षण के बाद वार्ड महिला के आरक्षित हो जाने के बाद उनकी पत्नी के लिए जोर दे रहे हैं। हालांकि टिकट किसे देना है, ये पार्टी ही तय करेगी, मगर उनके समर्थक बलराम को मनाने में लगे हैं कि वे अपनी पत्नी की दावेदारी पेश करें। पता लगा है कि बलराम दावेदारी पेश करने के फिलहाल मूड में नहीं हैं। वे पहले समझना चाहते हैं कि यहां से चुनाव लडऩे पर जीत की कितनी संभावना है। यदि वे सुनिश्चित होंगे कि जीत सकते हैं तभी इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे। वे अपनी ओर से दावेदारी की इच्छा जताने के मूड में भी नहीं हैं। यदि समर्थकों ने ज्यादा जोर दिया तो हो सकता है मान भी जाएं।
प्रसंगवश आपको बता दें कि बलराम शहर की प्रतिष्ठित फर्म दुर्गा ऑयल मिल के मालिक हैं और उनकी गिनती पड़ाव के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों में होती है। वे अजमेर होलसेल अनाज मंडी समिति के 2007 से 2012 तक उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त शहर भाजपा पुरुषार्थी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व बैंकिंग प्रकोष्ठ के संयोजक भी रहे हैं।
-तेजवानी गिरधर
7742067000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें