शनिवार, 11 मार्च 2017

अजमेर से चुनाव नहीं लड़ेंगी अनिता भदेल

चर्चा है कि महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल अजमेर दक्षिण का चुनाव मैदान छोडऩे का मानस बना चुकी हैं। असल में नगर निगम चुनाव में जिस प्रकार उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को जो दुर्गति हुई है, उससे उनको समझ में आ गया है कि चौथी बार यहां से जीतना मुश्किल है। वैसे भी उनके दाहिने व बायें हाथ सुरेन्द्र सिंह शेखावत व हेमंत भाटी अब उनके साथ नहीं हैं। हेमंत भाटी ने तो उनसे अलग हो कर उनके सामने चुनाव लड़ा भी, मगर मोदी लहर में हार गए। उसके बाद उन्होंने अजमेर दक्षिण पर जबरदस्त पकड़ बना ली और निगम चुनाव में अपना दबदबा भी साबित कर दिया। बताया जाता है कि उन्होंने कांग्रेस के साथ खुद अपनी टीम भी बूथ वार तैयार कर रखी है। उसका मुकाबला करना श्रीमती भदेल के लिए कठिन होगा। ऐसे में वे शाहपुरा का रुख करने के मूड में हैं। चूंकि वे लगातार तीन बार जीती हैं, इस कारण उनका टिकट तो नहीं कटेगा, मगर सीट बदलने की इजाजत मिल जाएगी।
बुरा न मानो होली है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें