शनिवार, 11 मार्च 2017

धर्मेश जैन बने महाराणा प्रताप स्मारक न्यास के अध्यक्ष

अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व सदर धर्मेश जैन के लिए एक नए पद का सृजन किया गया है। उन्हें महाराणा प्रताप स्मारक न्यास का सदर बनाया गया है। हालांकि उन्हें उम्मीद तो ये थी कि उन्हें अजमेर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया जाएगा, क्योंकि उनका पिछला कार्यकाल जिस आरोप की वजह अधूरा छूट गया था, वह झूठा निकला और उनको क्लीन चिट मिल गई। मगर ऐसा हो न सका। अब सवाल ये पैदा हो गया कि ऐसे वरिष्ठ भाजपा नेता को कहां एडजस्ट किया जाए। इसके लिए बेहतर ये समझा गया कि उनके लिए एक नया पद ही बना दिया जाए। चूंकि पुष्कर घाटी पर नौसर गांव के पास उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक बनाने की नींव रखी, जिसे बाद में साकार रूप मिला, उसका श्रेय उनके ही खाते में गिना गया। स्मारक पूरा होने तक भी वे लगातार हर साल वहां कार्यक्रम भी करते रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सोचा क्यों न इसी स्मारक के नाम पर न्यास का गठन कर दिया जाए, जिसका सदर उन्हें बना दिया जाए। इसका एक लाभ ये भी होगा कि वे इस स्मारक की ठीक से देखभाल कर लेंगे। बहरहाल, उन्हें एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो गई है। भविष्य में जब तक यह स्मारक वजूद में रहेगा, लोग धर्मेश जैन को याद करेंगे। कुल मिला कर महाराणा प्रताप की धरती से अजमेर आए इस नेता ने अपने आप को अमर कर लिया है।
बुरा न मानो होली है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें