शनिवार, 11 मार्च 2017

बेटे को चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने की संभावना के चलते अपने पुत्र महेश देवनानी को चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि कई भाजपा नेता उनसे खफा हैं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर अपने पक्के समर्थकों की मजबूत टीम बना ली है। बताया जाता है कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव तक देवनानी की उम्र 70 वर्ष हो जाएगी, ऐसे में लगातार तीन बार चुनाव जीतने और मंत्री होने के बावजूद टिकट मिलने की संभावना कम है।  हालांकि यूं तो भाजपा के कर्ताधर्ता नरेन्द्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं, इस कारण महेश की संभावना कम है, मगर जिस प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ बड़े नेताओं की औलादों को टिकट दिए गए, उससे देवनानी को उम्मीद है कि वे अपने पुत्र को भी टिकट दिलवाने में कामयाब हो जाएंगे। कहने की जरूरत नहीं है कि देवनानी की संघ पर जबरदस्त पकड़ है। संघ ने यदि महेश के नाम पर मुहर लगा दी तो भाजपा में किसी की हिम्मत नहीं कि वह चूं तक कर सके।
बुरा न मानो होली है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें