रविवार, 22 सितंबर 2013

भाटी बंधुओं के बीच होगी भिड़ंत?

चुनाव के माहौल में कई तरह की बेसिर-पैर की अफवाहें और चर्चाएं चल पड़ती हैं। इसी किस्म की एक अफवाह है कि अजमेर दक्षिण सीट पर भाटी बंधुओं पूर्व उप मंत्री ललित भाटी और समाजसेवी हेमंत भाटी के बीच भिड़ंत हो सकती है। बात अगर ये कही जाए कि ललित भाटी तो कांग्रेस से और हेमंत भाटी भाजपा से आएंगे तो समझ में भी आती है, मगर इसमें ज्यादा दिलचस्प अफवाह ये है कि हेमंत तो कांगे्रेस से और ललित भाजपा की ओर से मैदान में उतरेंगे। बताया जा रहा है कि ललित भाटी व पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल के बीच झगड़े के चलते कांग्रेस विकल्प के रूप में हेमंत भाटी पर डोरे डाल रही है। हालांकि जानकार लोग मानते हैं कि हेमंत ने चूंकि मौजूदा विधायक और इस सीट की प्रबल भाजपा दावेदार श्रीमती अनिता भदेल पर वरदहस्त रखा हुआ है, इस कारण वे इसके लिए तैयार नहीं होंगे, मगर राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। इसी से जुड़ी अफवाह है कि जैसे ही भाजपा को पता लगा कि हेमंत भाटी कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं तो उसे लगा कि उनके सामने तो श्रीमती भदेल टिकेंगी ही नहीं, सो उनकी काट के लिए ललित भाटी को चुनाव लडऩे की ऑफर दी है। हालांकि इन बातों की पुष्टि करने वाला कोई नहीं है, मगर चर्चाएं तो चर्चाएं हैं, उन्हें भला कौन रोक सकता है। और अगर ये सच है तो पहली बार दोनों भाटी बंधु राजनीति के मैदान में आमने-सामने होंगे।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें