गुरुवार, 16 जनवरी 2025

अजमेर में भी होता था मुजरा

हमने पुरानी फिल्मों में मुजरा देखा है। विरले ही होंगे, जिन्होंने मुजरा साक्षात देखा हो। मगर अजमेर में दाई किस्म के लोगों को ही पता है कि हमारे यहां भी किसी जमाने में मुजरा हुआ करता था। बताया जाता है कि स्टेशन रोड पर रेलवे गोदाम के सामने एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मुजरा हुआ करता था। वहां शहर के कथित रूप से संभ्रांत लोग जमा हुआ करते थे। एक बार किसी विवाद के चलते गोली चल गई और उसके बाद मुजरा सदा के लिए बंद हो गया। बताया जाता है कि इस मामले की पूरी जानकारी कुछ लोगों को है, मगर उन्होंने उसे कभी उजागर नहीं किया। बताते हैं कि मार्टिंडल ब्रिज की श्रीनगर रोड वाली भुजा के नीचे एक भवन में भी मुजरा हुआ करता था। इसके अतिरिक्त कुछ निजी कार्यक्रमों में भी मुजरा व केबरे डांस होने की जानकारी है।