शनिवार, 17 जनवरी 2026

संदीप धाभाई वार्ड एक में भाजपा टिकट के दावेदार

आसन्न अजमेर नगर निगम चुनाव की तिथियां घोशित होना बाकी है, मगर सियासी सरसराहट आरंभ हो चुकी है। हालांकि वार्डों में आरक्षण की लॉटरी निकलना षेश है, इस कारण अभी यह तय नहीं है कि कौन से वार्ड की स्थिति क्या होगी, मगर दावेदार कयास व संभावनाओं के आधार पर जमीन पर सक्रिय हो गए हैं। इसी सिलसिले में कानाफूसी है कि वार्ड एक में भाजपा की ओर से नए दावेदार के रूप में एडवोकेट संदीप धाभाई उभर कर आ रहे हैं। यूं यहां पहले से दो प्रबल दावेदार मौजूद हैं। पूर्व पार्शद संतीष्ज्ञ बंसल व मनोज जैन मित्तल। बंसल पिछली बार सजातीय व कांग्रेस के बागी षैलेन्द्र अग्रवाल की वजह से पराजित हो गए थे, मगर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से नजदीकी की वजह से अब भी दमखम रखते हैं। समझा जाता है कि अगर उनकी प्रबल इच्छा हुई तो टिकट हासिल करने में उन्हें दिक्कत नहीं आएगी। इसी प्रकार मित्तल भी अपने कनैक्षन के जरिए दावेदारी कायम रखे हुए हैं। इस बीच हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप धाभाई समाजसेवक के रूप में अतिरिक्त सक्रियता के चलते दावेदार के तौर पर गिने जा रहे हैं। हालांकि पूर्व में कांग्रेस से जुडे रहे, मगर अब उनके अधिसंख्य साथी भाजपा मानसिकता के हैं। अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्होंने देवनानी से अपनी नजदीकी स्थापित की है। साफ सुथरे, सहज सुलभ व सरल हैं, इस कारण क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। अगर संघ की अनुकूलता रही तो टिकट हासिल कर भी सकते हैं।